नए साल पर सरकार का गिफ्ट, छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हुआ इजाफा

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को सरकार ने नये साल का बड़ा तोहफा दिया है बता दे, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया। जिसके तहत अब किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं एनएससी और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें बढ़ा दी गई है जो 1 जनवरी यानी नए साल से लागू हो जायेगी।

Vishal Rana
Vishal Rana

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को सरकार ने नये साल का बड़ा तोहफा दिया है बता दे, सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया। जिसके तहत अब किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं एनएससी और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दरें बढ़ा दी गई है जो 1 जनवरी यानी नए साल से लागू हो जायेगी।

इसके अलावा सरकार ने पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। इन दोनों योजनाओं पर पहले वाली ही ब्याज दरें मिलेगी। बता दे, केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की एक से पांच वर्ष की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन स्कीम, इनकम स्कीम, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के लिए भी इंटरेस्ट रेट में इजाफा हुआ है।

बता दे, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) पर ब्याज दर 7.1 फीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 फीसदी ही रहेगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, "वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च तक के लिए इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है।"

ये खबर भी पढ़ें..............

देश की सबसे पुरानी एयरलाइन Air India को जल्द मिलेगी नयी पहचान , जानिए कैसे?

calender
30 December 2022, 07:26 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो