जानिए इस दिवाली कैसे खरीदे 1 रुपये में सोना ?

जानिए इस दिवाली कैसे खरीदे 1 रुपये में सोना ?

Lalit Hudda
Lalit Hudda

धनतेरस और दिवाली के मौके पर अक्सर लोग सोने की खरीद दारी करते है। अगर इस दिवाली आप भी सोना खरीदना चाहते है तो आइए हम आपको बताते है किन तरीकों से आप 1 रुपये में सोना खरीद सकते है।

सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते है आप 1 रुपये में सोना

आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे कई मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म पर आप 1 रुपये में गोल्ड खरीद सकते हैं।

सोना खरीदने के लिए अपनाए ये कुछ तरीके

Google Pay के प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए आपको लॉगिन के बाद स्क्रॉल कर नीचे Gold आइकन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनें।

यहां आप एक रुपए में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।

अगर आप 5 रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा।

गोल्ड को Buy के अलावा sale, डिलीवरी और गिफ्ट का भी ऑप्शन मिलेगा।

अगर आपको गोल्ड बेचना हो तो Sale के बटन पर क्लिक करना होगा, वहीं गिफ्ट करने के लिए Gift का ऑप्शन चुनना होगा।

.
calender
22 October 2021, 10:55 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो