पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 85 डॉलर के पार

पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 85 डॉलर के पार

Lalit Hudda
Lalit Hudda

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी जबरदस्त उछाल के बावजूद लगातार चार दिनों तक बढ़ोतरी के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। हालांकि, कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय बाजार में 85.30 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 111.71 रुपये, 103.01 रुपये और 106.43 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 102.52 रुपये, 98. 92 रुपये और 97.68 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वहीं, नोएडा में पेट्रोल 103 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गौरतलब है कि बीते 16 दिनों में पेट्रोल 4.65 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि 19 दिनों में डीजल छह रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

.
calender
18 October 2021, 05:06 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो