14 साल के बाद बढ़ी माचिस की कीमत

14 साल के बाद बढ़ी माचिस की कीमत

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दैनिक उपयोग में आने वाली माचिस की कीमत पूरे 14 साल बाद बढ़ने जा रही है। बढ़ी हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू होगी। बताया जा रहा है 1 रुपए में मिलने वाली माचिस बढ़ी कीमतों के साथ 2 रुपए में मिलेगी। ऑल इंडिया चैंबर ऑफ माचिस की बैठक में यह फैला लिया गया।

कीमत बढ़ाने की वजह -

कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के चलते यह फैसला लिया गया। बता दें कि माचिस बनाने के लिए मुख्य तौर पर लाल फास्फोरस ,मोम बॉक्स माल की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है।

वही इससे पहले साल 2007 में माचिस की में बढ़ोतरी हुई थी तब इसकी कीमत 50 पैसे बढ़ाया गया था। इसके बाद माचिस की कीमत 1 रूपए हो गई थी।

.
calender
23 October 2021, 08:54 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो