बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 381 अंक उछला

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 381 अंक उछला

Lalit Hudda
Lalit Hudda

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 381.15 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 61 हजार,304.65 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 102.65 अंक यानी 0.56 फीसदी उछलकर 18 हजार,280.75 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर्स में खरीदारी और चार शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। इनमें टाइटन के शेयर तीन फीसदी, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी के शेयर दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एशियन पेंट्स के शेयर में एक फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बिकवाली दबाव से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 336.46 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 60 हजार,923.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.50 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 18 हजार ,178.10 अंक पर बंद हुआ था।

.
calender
22 October 2021, 05:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो