score Card

अडानी एंटरप्राइजेज को बड़ा झटका, 7 फरवरी से Dow Jones सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से होगा बाहर

7 फरवरी से S&P Dow Jones ने अडानी एंटरप्राइजेज को अपनी सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया, जबकि BSE और NSE ने अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों को शॉर्ट-टर्म ASM में डाल दिया. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई, जिससे 10 सूचीबद्ध कंपनियों को ₹8.76 लाख करोड़ का नुकसान हुआ.

7 फरवरी से, S&P Dow Jones ने अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को अपनी सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटाने की घोषणा की है. ये कदम मीडिया और हितधारकों द्वारा उठाए गए मुद्दों के बाद लिया गया, जिसमें कंपनी पर लेखांकन धोखाधड़ी (Accounting Fraud) के आरोप लगे थे. S&P Dow Jones Indices LLC, जो S&P Global, CME Group और News Corp का संयुक्त उपक्रम है और 2011 में इस साझेदारी की घोषणा की थी और 2012 में इसे लॉन्च किया था. 

BSE-NSE ने 3 अडानी कंपनियों को ASM के तहत डाला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स को शॉर्ट-टर्म एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) में डाल दिया है. 

ASM में कंपनियों को क्यों रखा गया?

ASM में शामिल करने के लिए इन मानकों को ध्यान में रखा जाता है:

उच्च-निम्न मूल्य भिन्नता
क्लाइंट कंसंट्रेशन
प्राइस बैंड हिट्स की संख्या
क्लोज-टू-क्लोज मूल्य भिन्नता
प्राइस-टू-अर्निंग अनुपात

ASM का कंपनियों पर प्रभाव

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ASM के तहत आने से इंट्रा-डे ट्रेडिंग पर 100% अग्रिम मार्जिन की आवश्यकता होगी. इससे अडानी ग्रुप की इन कंपनियों के शेयरों में अटकलें (speculation) और शॉर्ट सेलिंग (short selling) पर अंकुश लग सकता है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट

पिछले कुछ दिनों में, अडानी ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों को कुल ₹8.76 लाख करोड़ का नुकसान हो चुका है. अडानी ग्रुप ने 20,000 रुपये करोड़ का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) वापस लेने की घोषणा की और निवेशकों को धन लौटाने का फैसला लिया. 

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और आरोप

अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट तब शुरू हुई जब अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और शेयर बाजार में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाए. अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह सभी नियमों और खुलासे संबंधी आवश्यकताओं का पालन करता है और हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोप पूर्णत: झूठे हैं. 

calender
07 February 2025, 01:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag