एक बार निवेश, हर महीने निश्चित पेंशन, जानें LIC स्मार्ट पेंशन की खूबियां
LIC स्मार्ट पेंशन योजना रिटायरमेंट के बाद नियमित और गारंटीड आय सुनिश्चित करने वाला सुरक्षित प्लान है, जिसमें एकमुश्त निवेश के बाद जीवनभर पेंशन मिलती है.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया हर उम्र के निवेशकों के लिए विभिन्न प्रकार के प्लान संचालित करती है. इनमें से कुछ प्लान रिटायरमेंट के बाद नियमित आय सुनिश्चित करने में मददगार साबित होते हैं. ऐसे ही एक लोकप्रिय विकल्प है LIC स्मार्ट पेंशन योजना. यह इमीडिएट एन्युटी प्लान है, जिसमें एकमुश्त निवेश के बाद पेंशन शुरू हो जाती है और यह जीवनभर जारी रहती है.
निवेशकों के लिए फायदेमंद है योजना
यह योजना उन निवेशकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहकर सुरक्षित और नियमित आय प्राप्त करना चाहते हैं. LIC स्मार्ट पेंशन एक Non-Linked और Non-Participating Plan है, यानी इसमें निवेशकों को बाजार का जोखिम नहीं उठाना पड़ता. इस योजना में न्यूनतम एन्युटी खरीद ₹1 लाख से शुरू होती है, जबकि निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है, इसलिए इच्छानुसार राशि निवेश की जा सकती है.
किन लोगों के लिए उपयोगी ये योजना?
इस प्लान में पेंशन की राशि पॉलिसी लेने के समय ही तय हो जाती है और यह लाइफटाइम गारंटीड इनकम प्रदान करती है. पॉलिसीधारक इसे सिंगल या ज्वाइंट (पति-पत्नी) के नाम से ले सकते हैं. पेंशन की भुगतान आवृत्ति मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर चुनी जा सकती है. इसके अलावा, पेंशन को हर साल 3% या 6% की दर से बढ़ाने का विकल्प और मृत्यु के बाद निवेश की गई राशि वापस पाने की सुविधा भी उपलब्ध है. यह योजना विशेष रूप से रिटायर कर्मचारियों, प्राइवेट जॉब करने वालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयोगी है.
हर महीने गारंटीड इनकम
उदाहरण के तौर पर, यदि कोई निवेशक इस योजना में ₹20 लाख का निवेश करता है तो LIC कैलकुलेटर के अनुसार उन्हें सालाना ₹1,36,000 की पेंशन प्राप्त होगी. इसे तिमाही आधार पर बांटा जाए तो लगभग ₹32,980 प्रति तिमाही मिलेंगे और छमाही आधार पर ₹66,640 मिलेंगे. यदि इसे मंथली आधार पर देखा जाए तो हर महीने लगभग ₹10,880 की गारंटीड इनकम मिलती है.


