कनाडा में भारतीय मूल के युवक की गोली मारकर हत्या, बीच सड़क वारदात से फैली सनसनी

कनाडा में एक बार फिर भारतीय मूल के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. वैंकूवर के रहने वाले दिलराज सिंह गिल को सड़क के बीच में गोली मार दी गई, जिसके बाद स्थानीय भारतीय समुदाय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: कनाडा में एक बार फिर भारतीय मूल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. वैंकूवर निवासी दिलराज सिंह गिल की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे स्थानीय भारतीय समुदाय में दहशत का माहौल है.

पुलिस ने इस हत्याकांड को टारगेटेड गैंग वॉर से जोड़कर देखा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक पुलिस के लिए पहले से जाना-पहचाना था और इस वारदात के पीछे आपराधिक गैंग विवाद की आशंका जताई जा रही है.

गुरुवार को हुई थी वारदात

यह हत्या गुरुवार, 22 जनवरी को हुई थी. पुलिस ने शनिवार, 24 जनवरी को मृतक की पहचान दिलराज सिंह गिल के रूप में की. पुलिस के अनुसार, दिलराज सिंह गिल वैंकूवर का रहने वाला था और भारतीय मूल का नागरिक था.

गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

बर्नाबी आरसीएमपी (RCMP) के फ्रंटलाइन अधिकारियों ने 3700 ब्लॉक के पास गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर कार्रवाई की. पुलिस के पहुंचने पर घटनास्थल पर एक घायल युवक मिला.

पुलिस ने बयान में कहा, "हमने उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उस युवक की जान नहीं बच पाई."

वारदात के बाद जली हुई कार ने बढ़ाया शक

अधिकारियों ने आगे बताया, इस घटना के तुरंत बाद बक्सटन स्ट्रीट के 5000 ब्लॉक में एक गाड़ी में आग लगी हुई मिली."बर्नाबी, ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "जांचकर्ताओं ने यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या गोलीबारी से इसका कोई संबंध हो सकता है."

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार में लगी आग और गोलीबारी के बीच कोई सीधा संबंध है या नहीं.

गैंग विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला

इस हत्याकांड की जांच अब इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है. टीम ने अपने बयान में कहा, "गिल पुलिस की जानकारी में थे और ऐसा लगता है कि गोलीबारी का संबंध BC गैंग विवाद से है."

फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और गैंग कनेक्शन को लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag