score Card

अगर नहीं साइन किया नया एग्रीमेंट, तो सील हो सकता है आपका बैंक लॉकर!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राहकों से नया रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट साइन कराएं. यह नियम 1 जनवरी 2023 से लागू हुआ और 31 दिसंबर 2024 तक इसकी अंतिम तारीख तय की गई है. इसके बाद लॉकर सेवाएं रोकी जा सकती हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अगर आपके पास बैंक में लॉकर है और आपने अभी तक नया लॉकर एग्रीमेंट साइन नहीं किया है, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तय समयसीमा खत्म हो चुकी है और देश के कई बैंकों ने ऐसे ग्राहकों के लॉकर सील करने शुरू कर दिए हैं जिन्होंने अभी तक नया एग्रीमेंट साइन नहीं किया है.

RBI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे ग्राहकों से नया रिवाइज्ड लॉकर एग्रीमेंट साइन कराएं. इसका मकसद लॉकर सेवाओं में पारदर्शिता लाना और ग्राहक व बैंक के अधिकारों और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करना है. यह नियम 1 जनवरी 2023 से लागू किया गया था और ग्राहकों को 31 दिसंबर 2023 तक समय दिया गया था.

क्यों ज़रूरी है नया लॉकर एग्रीमेंट?

इस एग्रीमेंट में साफ किया गया है कि चोरी, आगजनी या किसी दुर्घटना की स्थिति में बैंक की जवाबदेही कितनी होगी. वहीं ग्राहक को भी लॉकर का सही इस्तेमाल और समय पर किराया देने जैसे नियमों का पालन करना होगा.

अगर आपने एग्रीमेंट साइन नहीं किया तो क्या होगा?

अगर आपने 31 दिसंबर 2023 तक नया एग्रीमेंट साइन नहीं किया है, तो बैंक आपके लॉकर को सील कर सकता है. कई बैंकों ने पहले नोटिस और रिमाइंडर भेजे, लेकिन अनदेखी करने वालों पर अब एक्शन शुरू हो गया है. बैंक आपकी लॉकर सेवा रोक सकते हैं और कानूनी रूप से उसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी.

आरबीआई के सर्कुलर में साफ कहा गया था कि अंतिम तारीख के बाद एग्रीमेंट रिन्यू नहीं कराने पर लॉकर फ्रीज, पेनल्टी चार्ज और एक्सेस पर रोक लगाई जा सकती है.

नया लॉकर एग्रीमेंट कैसे साइन करें?

  • अपने बैंक की शाखा में व्यक्तिगत रूप से जाएं
  • पहचान पत्र (ID) और लॉकर से जुड़े दस्तावेज लेकर जाएं
  • बैंक द्वारा दिया गया नया एग्रीमेंट ध्यान से पढ़ें
  • नियम समझने के बाद हस्ताक्षर करें
  • एक प्रति बैंक रखेगा और एक प्रति आपको दी जाएगी

क्या करें और क्या न करें

  • देरी न करें, जल्द से जल्द एग्रीमेंट साइन करें
  • बिना पढ़े किसी भी दस्तावेज पर साइन न करें
  • समय पर लॉकर किराया चुकाएं
  • बैंक से सही जानकारी लेकर ही प्रक्रिया पूरी करें

ध्यान रखें, लॉकर सिर्फ तिजोरी नहीं, आपकी पूंजी, सुरक्षा और भावनाओं से जुड़ा होता है. नया एग्रीमेंट साइन करना एक छोटी-सी प्रक्रिया है जो आपके कीमती सामान को बड़ा नुकसान होने से बचा सकती है. इसलिए सतर्क रहें और समय रहते कदम उठाएं.

calender
18 June 2025, 10:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag