score Card

Weather Update: प्री-मानसून की दस्तक! दिल्ली-NCR में बारिश से राहत, कई राज्यों में अलर्ट

Weather Update: दिल्ली-NCR में मंगलवार को तेज प्री-मानसून बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत दी. वहीं, बिहार और गुजरात में भी मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: दिल्ली-NCR में मंगलवार को प्री-मानसून बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई और उमस से भी निजात मिली. मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है.

उधर बिहार और गुजरात में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हुई है, जबकि गुजरात में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ने के संकेत दिए हैं.

दिल्ली-NCR में बारिश से मिली राहत

मंगलवार को दिल्ली-NCR में अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली. तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

मौसम विभाग ने बताया, "दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है." राजधानी में मानसून इस सप्ताहांत तक पहुंच सकता है.

बिहार में मानसून ने दी दस्तक

बिहार के कई जिलों बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल में मंगलवार को तेज़ बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आज से मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा और राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. इस बारिश से किसानों और आम लोगों को राहत मिली है, जो कई दिनों से मानसून के इंतजार में थे.

गुजरात में बारिश का असर जारी

गुजरात में मानसून पहले ही प्रवेश कर चुका है और बीते दो दिनों से राज्य के कई इलाकों में मूसलधार बारिश हो रही है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि अब बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है क्योंकि कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. राज्य में जलभराव और सामान्य जनजीवन पर असर की कुछ रिपोर्टें भी सामने आई हैं, लेकिन भारी बारिश के बावजूद हालात नियंत्रण में हैं.

उत्तर पूर्व और अन्य राज्यों में भी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. वहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र में वर्षा गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है. हालांकि तटीय इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. आईएमडी का कहना है, मानसून समय से पहले देश में प्रवेश कर चुका है और आने वाले दिनों में यह पूरे भारत को कवर कर सकता है.

calender
18 June 2025, 10:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag