score Card

छठे दिन बढ़ी जंग की रफ्तार! इजरायल पर गिरी ईरान की हाइपरसोनिक गाज

Iran Israel conflict: ईरान-इजरायल युद्ध के छठे दिन तनाव और बढ़ गया है. ईरान ने दावा किया है कि उसने पहली बार इजरायल पर Fattah-1 हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है, जिससे तेल अवीव में जोरदार धमाके हुए. इससे पहले ईरान ने इजरायल पर 1 अक्टूबर 2024 को भी कई फत्ताह-1 मिसाइलें दागी थीं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Iran Israel conflict: ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष बुधवार को और भी घातक रूप ले चुका है. लगातार छठे दिन दोनों पक्षों के बीच मिसाइल हमले जारी रहे. इस दौरान ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दावा किया कि उसने इजरायल की ओर 'फत्ताह-1' हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है, जो इस युद्ध में पहली बार इस मिसाइल का उपयोग है.

तेल अवीव में सुबह के समय ईरानी मिसाइल हमलों के बाद जबरदस्त विस्फोट हुए, वहीं इजरायल ने तेहरान के पास सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस बीच अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपीलों के बावजूद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण की धमकी दी है और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है.

इजरायल पर फत्ताह-1 मिसाइल से हमला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की IRGC ने बुधवार को इजरायल की ओर 'फत्ताह-1' हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च करने का दावा किया. इस मिसाइल का पहली बार मौजूदा संघर्ष में उपयोग किया गया, हालांकि इससे पहले 1 अक्टूबर 2024 को भी ईरान ने कई फत्ताह-1 मिसाइलें इजरायल पर दागी थीं. इस मिसाइल को ईरानी अधिकारी "इजरायल-स्ट्राइकर" भी कह चुके हैं. इस मिसाइल के अनावरण के समय एक बैनर पर लिखा था, "400 सेकंड्स टू तेल अवीव", जो इसकी रफ्तार को दर्शाता है.

तेल अवीव और तेहरान में धमाकों की गूंज

ईरान ने बुधवार को इजरायल की ओर दो चरणों में मिसाइल हमले किए, जिससे तेल अवीव में कई विस्फोट हुए. जवाबी कार्रवाई में इजरायली वायुसेना ने तेहरान के आसपास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए. रिपोर्टों के अनुसार, तेहरान के डिस्ट्रिक्ट-18 में रहने वाले लोगों को हमले से पहले खाली करने का आदेश दिया गया था. ईरानी मीडिया ने तेहरान और करज दोनों जगह धमाकों की पुष्टि की है.

ट्रंप की चेतावनी: "बिना शर्त समर्पण करो"

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक के बाद एक तीखे संदेश पोस्ट किए. उन्होंने लिखा कि अमेरिका को अयातुल्ला खामेनेई की लोकेशन की जानकारी है, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया, "हम उन्हें खत्म नहीं करने जा रहे कम से कम अभी नहीं!" ट्रंप ने चेतावनी दी, "हमारा सब्र अब जवाब दे रहा है," और कुछ ही मिनटों बाद लिखा, "बिना शर्त समर्पण करो"

अमेरिका ने भेजे और लड़ाकू विमान

बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में और अधिक फाइटर जेट्स तैनात कर दिए हैं. कुछ मौजूदा हवाई मिशनों को भी विस्तार दिया गया है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मंगलवार को ट्रंप ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के साथ 90 मिनट की एक अहम बैठक की थी, जिसमें विभिन्न विकल्पों पर चर्चा हुई. फिलहाल, अमेरिकी सेनाएं रक्षात्मक मोड में बनी हुई हैं.

खामेनेई का जवाब: "युद्ध शुरू हो गया है"

ट्रंप की धमकियों के बाद ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी. ईरान इंटरनेशनल द्वारा किए गए अनुवाद के अनुसार, खामेनेई ने लिखा, "युद्ध शुरू होता है. अली खैबर लौट आए हैं."

calender
18 June 2025, 09:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag