score Card

दिखने लगा ट्रंप के टैरिफ का असर! अमेरिका में महंगी हुई सवारी, गाड़ियों के चढ़े दाम

US auto tariffs: अमेरिका में गाड़ियों की कीमतों में अप्रैल के दौरान तेज उछाल देखा गया है, जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ा है. वाहन आयात पर लगे 25% टैरिफ के कारण यह बढ़ोतरी हुई है, जिससे कनाडा और मैक्सिको जैसे व्यापारिक साझेदारों से आने वाली कारों पर अतिरिक्त लागत बढ़ गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US auto tariffs: अमेरिकी उपभोक्ताओं को अप्रैल में नई कारें खरीदने के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ी. इसके पीछे मुख्य कारण वाहन आयात पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को माना जा रहा है, जो कनाडा और मैक्सिको जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदारों से आयातित गाड़ियों पर लागू हुआ है. कोक्स ऑटोमोटिव की यूनिट, केली ब्लू बुक द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, मार्च की तुलना में अप्रैल में नई कारों की औसत लेन-देन कीमत में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

आमतौर पर इस अवधि में कीमतों में औसतन 1.1 प्रतिशत की ही वृद्धि होती है. बीते दस वर्षों में केवल एक बार अप्रैल 2020 में, जब महामारी के कारण उत्पादन बंद था कीमतों में 2.7 प्रतिशत की अधिक वृद्धि देखी गई थी. विशेषज्ञों के अनुसार, यह उछाल इस बात का संकेत है कि टैरिफ का प्रभाव अब सीधे तौर पर उपभोक्ताओं तक पहुंचने लगा है.

ऑटो कंपनियां और बदलते व्यापारिक हालात

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वाहन निर्माता कंपनियां नए व्यापारिक परिदृश्य से जूझ रही हैं, जहां उन्हें कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों से आयात पर भारी शुल्क देना पड़ रहा है. इसके बावजूद कंपनियों ने अब तक 'स्टिकर प्राइस' यानी गाड़ियों के घोषित मूल्य में विशेष वृद्धि नहीं की है. ह्युंडई, फोर्ड और स्टेलांटिस जैसी कंपनियों ने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए छूट और प्रोत्साहन योजनाएं पेश की हैं.

डीलरशिप पर बदली उपभोक्ताओं की सोच

भले ही गाड़ियों की आधिकारिक कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन उपभोक्ताओं की मानसिकता में बदलाव आया है. टैरिफ के कारण कीमतों में भविष्य में वृद्धि की आशंका ने डीलरशिप स्तर पर मूल्यवृद्धि को बढ़ावा दिया है. कोक्स की कार्यकारी विश्लेषक एरिन कीटिंग ने कहा, “उन मॉडलों की मांग बढ़ गई, और इसलिए डीलरशिप स्तर पर स्थानीय मूल्य निर्धारण की गतिशीलता ने उन कीमतों को और ऊपर जाने में मदद की.”

कीमतें और प्रोत्साहन योजनाएं

ग्राहकों द्वारा तेजी से खरीदारी करने के कारण औसत खर्च भी बढ़ा है. उदाहरण के लिए, फोर्ड ने मैक्सिको में निर्मित कुछ मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्टैंग मच-ई, मैवरिक पिकअप और ब्रोंको स्पोर्ट जैसे कुछ ट्रिम्स की कीमतों में $2,000 तक का इज़ाफा किया गया है. यह जानकारी एक डीलर नोटिस से सामने आई है.

हालांकि कंपनियां अब भी ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट और ऑफ़र दे रही हैं, लेकिन कोक्स के आंकड़े बताते हैं कि लेन-देन मूल्य के प्रतिशत के रूप में ये प्रमोशन अब 2024 के मध्य के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. 

calender
13 May 2025, 05:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag