score Card

दुनिया के इस देशा का चौंकाने वाला दावा: 30 मिनट में यह खतरनाक हथियार कहीं भी दुनियां में मचा सकता है भयंकर तबाही

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने एक हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित की है जो 13,000 मील प्रति घंटे की गति से यात्रा कर सकती है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

International News: चीन एक बार फिर तकनीकी मोर्चें पर दुनिया को चौंका रहा है. बीजिंक ने हाल ही में दावा किया है कि उसके वैज्ञानिकों ने ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित कर ली है जो महज 30 मिटन में ही धरती पर कहीं भी हमला कर सकती है. इस मिसाइल की गति 13,000 मील प्रति घंटा तक है, जो सामान्य मिसाइलों की तुलना में कई गुना तेज है. यह खुलासा चीन की प्रतिष्ठित पत्रिका Acta Aeronautica et Astronautica Sinica में छपी एक रिपोर्ट में हुआ है. 

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वैज्ञानिकों का दावा

इस खतरनाक हथियार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह हाइपरसोनिक मिसाइल इतनी तेज़ है कि इसे इंटरसेप्ट करना लगभग असंभव है. इसकी स्पीड और सटीकता अमेरिका और ब्रिटेन को भी चिंता में डाल चुकी है. जानकारों के मुताबिक, अब अमेरिका और ब्रिटेन को इस तकनीक की टक्कर में समान हथियार विकसित करने के लिए कम से कम पांच साल का समय चाहिए.

हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी क्या है?

हाइपरसोनिक मिसाइलें सामान्य बैलिस्टिक मिसाइलों की तुलना में कहीं अधिक तेज़ और अचूक होती हैं. ये पांच मैक (5 Mach) या उससे अधिक की गति से उड़ती हैं, यानी आवाज की गति से पांच गुना. चीन की नई मिसाइल इससे भी कहीं आगे निकल चुकी है. यह मिसाइल दुश्मन की पुख्ता सुरक्षा को चकमा देते हुए सटीक निशाना साधने में सक्षम है.

तकनीकी रेस में आगे चीन

चीन पहले ही सुपरफास्ट ट्रेन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ड्रोन, और स्पेस मिशन में अपनी पकड़ मज़बूत कर चुका है. अब रक्षा क्षेत्र में यह नई मिसाइल तकनीक उसकी सैन्य शक्ति को नई ऊंचाई दे रही है. खास बात ये है कि अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी देशों को भी चीन के इस कदम से गहरी चुनौती मिली है.

वैश्विक सुरक्षा के लिए नया सिरदर्द

इस तकनीक से एक ओर जहां चीन अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह वैश्विक सुरक्षा के लिए एक नया सिरदर्द बन गया है. अगर ऐसी मिसाइलें और देशों के पास पहुंचीं, तो दुनिया एक नई हथियारों की दौड़ में फंस सकती है.

सैन्य ताकत के लिए चीन का बड़ा दावा 

फिलहाल दुनिया इस तकनीक की पुष्टि का इंतजार कर र ही है, लेकिन चीन के दावे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ आर्थिक ही नहीं, सैन्य और तकनीकी मोर्चे पर भी सुपरपावर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. 

calender
13 May 2025, 05:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag