'अब कोई आतंकी हमला हुआ तो...': आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसने भारत में और आतंकवादी हमले किए, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन हमला होने पर दुश्मन को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने भारतीय सेनाओं की वीरता की सराहना की और "भारत माता की जय" को सैनिकों की समर्पण शपथ बताया. यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उसने भारत में और आतंकवादी हमले होने दिए तो उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है, लेकिन अगर उस पर हमला हुआ तो भारत दुश्मन को धूल चटाने के लिए तैयार है."
आतंकवादियों को चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को अब यह समझ आ गया है कि भारत पर आंख उठाने का परिणाम सिर्फ और सिर्फ विनाश होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पाकिस्तान ने फिर से आतंकवाद या सैन्य दुस्साहस किया, तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. मोदी ने कहा, "हमें हमेशा सतर्क और तैयार रहना होगा. हमें दुश्मन को यह याद दिलाते रहना होगा कि वह अब नए भारत से टकरा रहा है."
भारतीय सेनाओं की शक्ति और वीरता
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने पाकिस्तान को हराया है और उन्हें यह सख्त संदेश दिया है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने उन्हें यह बता दिया है कि "हम घर में घुसकर मारेंगे."
'भारत माता की जय' एक संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने "भारत माता की जय" के नारे को सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि भारतीय सैनिकों द्वारा अपने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने की शपथ बताया. उन्होंने कहा, "भारत माता की जय सिर्फ एक नारा नहीं है, यह हमारे सैनिकों की राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित करने की प्रतिज्ञा है. जब हमारे ड्रोन और मिसाइल दुश्मन पर हमला करते हैं, तो वे 'भारत माता की जय' सुनते हैं."
वीरता का इतिहास में दर्ज होना
प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों की वीरता को सलाम किया और कहा, "आपकी वीरता की कहानियां हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो जाएंगी." प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई भीषण सैन्य झड़पों के बाद हुई, जो 7 मई को भारतीय हमलों के बाद से बढ़े तनाव के कारण हुई. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे.


