score Card

'घर में घुसकर मारेंगे', पाकिस्तान में आतंकवादियों की अब खैर नहीं! PM मोदी ने दी सख्त धमकी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने आगाह किया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी आक्रामक नीति जारी रखेगा. सीमा पार आतंकवाद पर भारत की आक्रामक नीति को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "हम घर में घुस कर मारेंगे और बचाने तक का एक मौका तक नहीं देंगे."

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को फिर से एक सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वाली पाकिस्तानी सेना को ताकत दिखाकर यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान में अब आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं बची है. पीएम मोदी ने भारतीय सेना, वायुसेना और भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को भी धूल चटाई है, जो आतंकवादियों का समर्थन करती है.

पीएम मोदी ने भारत की आक्रामक नीति को फिर से स्पष्ट करते हुए कहा कि "हम घर में घुसकर मारेंगे और बचाने का एक मौका तक नहीं देंगे." साथ ही, उन्होंने भारत की आधुनिक सैन्य क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि "हमारे ड्रोन, हमारे मिसाइल, उनके बारे में सोचने मात्र से पाकिस्तान कई रातों तक सो नहीं पाएगा." पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंधूर को भारत की नई सामान्य नीति बताया और कहा कि यदि भविष्य में कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत इसका जवाब पूरी ताकत से देगा, जैसा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के दौरान हुआ था.

पाकिस्तानी सेना को भी मिली कड़ी चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को यह संदेश दे दिया है कि अब पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं रहेगा. उन्होंने पाकिस्तान की सेना को लेकर कहा, "जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकवादी बैठे थे, भारतीय सेना, वायुसेना और भारतीयों ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है."

आतंकवाद के खिलाफ भारत का सख्त रुख

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत की लक्ष्मण रेखा को स्पष्ट करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब भारत का रुख और भी कड़ा हो गया है. उन्होंने कहा, "भारत की 'लक्ष्मण रेखा' अब आतंकवाद के खिलाफ बिल्कुल स्पष्ट है. अगर अब फिर से कोई आतंकवादी हमला हुआ, तो भारत इसका एक ठोस जवाब देगा. हम इसे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के रूप में देख चुके हैं, और अब ऑपरेशन सिंधूर भारत की नई सामान्य नीति बन चुका है."

भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ की

प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की तारीफ करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंधूर के हर क्षण में भारतीय सेना की क्षमता की गवाही मिलती है. उन्होंने तीनों सशस्त्र बलों – सेना, वायुसेना और नौसेना की समन्वित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा, "इसमें हमारे सशस्त्र बलों का समन्वय शानदार था. सेना ने सीमा पर मजबूती दिखाई, नौसेना ने समुद्र पर अपना दबदबा जताया, और वायुसेना ने हमले और रक्षा दोनों कामों को बखूबी अंजाम दिया. बीएसएफ और अन्य बलों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया. यह समन्वय भारत की सशस्त्र बलों की ताकत का प्रतीक बन गया है."

पीएम मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त कार्रवाई को भारत की सैन्य ताकत का एक मजबूत प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, "यह संयुक्त ऑपरेशन अब भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत की पहचान बन गया है."

calender
13 May 2025, 04:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag