score Card

अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमृतसर के मजीठा क्षेत्र में 11 मई को जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह की हालत गंभीर है. पुलिस को इस घटना की जानकारी सोमवार रात करीब 9:30 बजे मिली, जिसके बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया. मामले में मुख्य आरोपी परबजीत सिंह और सरगना साहब सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमृतसर के मजीठा क्षेत्र में रविवार रात को जहरीली शराब पीने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना सोमवार, 12 मई को रात के समय हुई. पुलिस के मुताबिक, शराब को 11 मई, रविवार को उसी स्थान से खरीदी गई थी. जिनमें से कुछ पीड़ितों की मौत सोमवार सुबह हो गई थी, लेकिन पुलिस को तुरंत इस घटना की जानकारी नहीं दी गई.

पुलिस ने 9:30 बजे के आसपास मामले का पता चलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया. पंजाब पुलिस ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है, और उससे पूछताछ के दौरान मुख्य सरगना साहब सिंह का भी पता चला, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस कार्रवाई और जांच

अमृतसर के सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) मनिंदर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की सख्त हिदायतों के बाद अवैध शराब के आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में दो FIRs दर्ज की हैं, जिनमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस टीम अब घर-घर जाकर यह जांच कर रही है कि और कौन से लोग जहरीली शराब का सेवन कर चुके हैं ताकि और मौतों से बचा जा सके.

कड़ी कार्रवाई की मांग

पंजाब सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस की ओर से लगातार जांच की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस तरह की घटनाओं से पूरी तरह निपटा जा सके.

calender
13 May 2025, 04:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag