score Card

HBSE 12th Result 2025 Toppers List: कैथल के अर्पण दीप ने राज्य में किया टॉप, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

HBSE 12th Result 2025 Toppers List: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है, जिसमें कैथल के अर्पण दीप ने 497 अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया. इस साल कुल 85.66% छात्रों ने सफलता हासिल की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

HBSE 12th Result 2025 Toppers List: आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह परिणाम एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आया है, क्योंकि इसके माध्यम से हरियाणा बोर्ड के टॉपर्स की पहचान हो गई है. हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट इस बार राज्यभर में उच्चतम सफलता दर के साथ घोषित हुआ है, जहां छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं. रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्साह का माहौल है, और शिक्षा जगत में एक नई उम्मीद की किरण जगी है.

हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में इस साल कैथल के अर्पण दीप ने 497 अंक प्राप्त कर राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया है. इस वर्ष कुल 85.66 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है, जो कि एक अच्छी सफलता की निशानी है. आइए, जानते हैं इस साल के टॉपर्स की लिस्ट और उनके द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के बारे में.

HBSE 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2025

  1. अर्पण दीप सिंह - 497 अंक

  2. करीना - 495 अंक

  3. यशिका - 495 अंक 

  4. सरोज - 494 अंक 

  5. नमन वर्मा - 493 अंक 

  6. रजत - 493 अंक 

  7. नैंसी - 493 अंक 

  8. अफसाना - 493 अंक 

स्ट्रीम वाइज में पास प्रतिशत

इस बार कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में विभिन्न स्ट्रीम्स के छात्रों ने अपनी बेहतरीन मेहनत का प्रदर्शन किया.

  • आर्ट्स स्ट्रीम: 85.31%

  • साइंस स्ट्रीम: 83.05%

  • कॉमर्स स्ट्रीम: 92.20%

जिलावार 12 वीं का रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड के कक्षा 12वीं रिजल्ट में विभिन्न जिलों के प्रदर्शन में भी अंतर देखा गया. जींद जिले ने सबसे अच्छा रिजल्ट दर्ज किया, जबकि नूंह जिले का रिजल्ट अपेक्षाकृत कम रहा. इस साल कुल 89.41% छात्राएं और 81.86% छात्र सफल रहे.

HBSE 12वीं रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले bseh.org.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर मौजूद "HBSE 12वीं रिजल्ट 2025" लिंक पर क्लिक करें.

  3. अपनी रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.

  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

calender
13 May 2025, 03:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag