score Card

एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती... PM मोदी का छात्रों के लिए प्रेरणादायक संदेश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और एक प्रेरणादायक संदेश साझा किया. उन्होंने छात्रों से आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि 'एक परीक्षा कभी भी किसी का मूल्यांकन नहीं कर सकती.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं.इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के छात्रों को शुभकामनाएं दीं और एक बेहद प्रेरणादायक संदेश साझा किया.उन्होंने छात्रों से आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “एक परीक्षा कभी भी किसी का मूल्यांकन नहीं कर सकती।” पीएम मोदी ने उन छात्रों का भी मनोबल बढ़ाया जो अपने अंकों से थोड़े निराश हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने ‘#ExamWarriors’ को बधाई देते हुए कहा कि ये सफलता आपकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है.उन्होंने माता-पिता, शिक्षकों और उन सभी का आभार जताया जिन्होंने इस यात्रा में छात्रों का साथ दिया.

पीएम मोदी का छात्रों को संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, प्रिय #ExamWarriors, कक्षा 12वीं और 10वीं की CBSE परीक्षा पास करने वाले सभी को हार्दिक बधाई! यह आपकी दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है.आज का दिन उन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य लोगों की भूमिका को भी सराहने का है जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया.आने वाले अवसरों के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं!"

एक परीक्षा आपको परिभाषित नहीं करती

पीएम मोदी ने उन छात्रों का विशेष रूप से हौसला बढ़ाया जिनके परिणाम उम्मीद से कम रहे.उन्होंने लिखा:
“जो छात्र अपने अंकों से थोड़े निराश हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं: एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती.आपकी यात्रा इससे कहीं बड़ी है और आपकी क्षमताएं मार्कशीट से कहीं आगे हैं.आत्मविश्वास रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि आपके लिए महान चीजें इंतजार कर रही हैं।”

CBSE रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

आज घोषित हुए परिणामों के अनुसार, कक्षा 10वीं में 93 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए, जबकि कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 88.39% रहा.दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जो शिक्षा में उनके बढ़ते आत्मविश्वास और मेहनत का प्रतीक है.

प्रेरणा से भरपूर रहा पीएम मोदी का संदेश

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी का संदेश लाखों छात्रों और उनके परिवारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना.उनके शब्दों ने यह साफ किया कि जीवन में सफलता का रास्ता सिर्फ एक परीक्षा से होकर नहीं गुजरता, बल्कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास और सीखने की ललक से गुजरता है.

calender
13 May 2025, 03:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag