score Card

'हमारी सेना परमाणु ब्लैकमेल की धमकियों से डरने वाली नहीं', पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के अदमपुर एयर बेस का दौरा किया और भारतीय वायुसेना के जवानों के साथ बातचीत की, जिन्होंने पाकिस्तान के साथ हालिया संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "भारत माता की जय" का नारा तब गूंजता है जब भारतीय सेना दुश्मन को, खासकर न्यूक्लियर ब्लफ जैसी धमकियों का कड़ा जवाब देती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयर बेस पर भारतीय वायुसेना को किया सलाम, ‘न्यूक्लियर ब्लफ’ को नकारने पर दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब स्थित आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना के कर्मियों से मुलाकात की और पाकिस्तान के साथ हाल की संघर्षों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों के सामर्थ्य और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि "भारत माता की जय" तब गूंजता है जब भारतीय बल दुश्मन को करारा जवाब देते हैं, खासकर "न्यूक्लियर ब्लफ" जैसी धमकियों का मुकाबला करते हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयर बेस पर अपने संबोधन में कहा, "जब हमारी सेनाएं परमाणु ब्लैकमेल का ब्लफ नकार देती हैं, तो हमारे दुश्मन 'भारत माता की जय' के महत्व को समझते हैं." उनके इस बयान ने भारतीय बलों की ताकत और पाकिस्तान के परमाणु धमकियों के प्रति देश के आत्मविश्वास को स्पष्ट किया. उन्होंने आगे कहा, "भारत माता की जय - यह हर भारतीय की आवाज है जो देश के लिए कुछ करना चाहता है. यह देशभर में गूंजता है, युद्ध के दौरान भी."

ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी का बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 22 अप्रैल को शुरू किया गया था. उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं था. आतंकवादियों के मास्टरमाइंड्स ने यह समझ लिया कि भारत की ओर देखने का परिणाम केवल एक ही हो सकता है—विनाश. निर्दोष लोगों का खून बहाने का परिणाम सिर्फ तबाही और व्यापक विनाश होता है. पाकिस्तानी सेना, जिसमें आतंकवादी छिपे थे, भारतीय सेना के सामने घुटने टेकने को मजबूर हुई."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज मैं वायुसेना, नौसेना और सेना के सभी बहादुर कर्मियों को सलाम करता हूं. आपकी वीरता के कारण आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान, हर भारतीय आपके साथ खड़ा था. हर भारतीय की दुआएं आपके साथ थीं. आज, देश का हर नागरिक हमारे सैनिकों और उनके परिवारों का आभारी है."

भारतीय वायुसेना की ताकत

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान के ड्रोन, विमानों और मिसाइलों ने भारतीय वायु रक्षा के खिलाफ कोई प्रभाव नहीं डाला. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के ड्रोन, उनके UAVs, विमान और मिसाइलें—इन सभी ने हमारी सक्षम वायु रक्षा के सामने नाकामयाबी का सामना किया. मैं देश के सभी एयर बेस के नेतृत्व और भारतीय वायुसेना के हर एयर वारियर को दिल से प्रशंसा भेजता हूं. आपने वास्तव में अद्भुत काम किया है."

एस-400 का गलत दावे का करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयर बेस पर यह दौरा पाकिस्तान के उस दावे का भी सशक्त खंडन था जिसमें उसने कहा था कि उसने भारतीय एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है. मोदी के दौरे के दौरान एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वह एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के साथ सलामी देते नजर आए.

इससे पहले, 10 मई को विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह से झूठा बताया था जिसमें कहा गया था कि भारत के ब्रह्मोस मिसाइल स्थापना को भी नष्ट कर दिया गया था. भारतीय वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान के जेट विमानों द्वारा एस-400 को नष्ट करने के दावों को भी निराधार बताया.

पाकिस्तान को करारा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी का आदमपुर एयर बेस पर यह दौरा न केवल भारतीय बलों की ताकत को प्रदर्शित करता है, बल्कि पाकिस्तान के झूठे दावों को भी बुरी तरह से नकारता है. उनके इस दौरे ने भारतीय वायुसेना की अडिग शक्ति और पाकिस्तान की मंशाओं का खुलासा किया है.

calender
13 May 2025, 04:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag