शापियां में सुरक्षाबलों ने LeT के तीन आतंकियों को किया ढेर, सेना ने चलाया Operation Keller
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के शुकरू केलर इलाके में सुरक्षाबलों और लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. दो की पहचान शाहिद कुट्टे और अदनान शफी दा के रूप में हुई है. दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे. इस कार्रवाई से पहले पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए थे. सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. सुरक्षाबल अभियान में अब भी जुटे हैं.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के शुकरू केलर क्षेत्र में मंगलवार 13 मई 2025 को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें से दो की पहचान कर ली गई है, जबकि तीसरे की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
ऑपरेशन 'केलर' खुफिया इनपुट पर शुरू हुई खोजबीन
भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को गुप्त सूचना मिली थी कि शोकल-केलर इलाके में आतंकियों की गतिविधि देखी गई है. इस सूचना के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई.
तीन आतंकी मार गिराए गए
सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में सतर्कता बनाए हुए हैं.
मारे गए आतंकियों की पहचान
शाहिद कुट्टे - हिंसा में लिप्त एक खतरनाक आतंकी
पहले आतंकवादी की पहचान शोपियां के हीरपोरा इलाके के चोटिपोरा निवासी शाहिद कुट्टे के रूप में की गई है. वह मार्च 2023 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. उस पर अप्रैल 2024 में हुए डेनिश रिसॉर्ट फायरिंग में शामिल होने, जिसमें दो जर्मन पर्यटक घायल हुए थे, और मई 2024 में एक भाजपा सरपंच की हत्या का आरोप है. इसके अलावा, फरवरी 2025 में कुलगाम में एक टीए जवान की हत्या में भी उसका नाम जुड़ा था.
अदनान शफी दा - गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल
दूसरे आतंकवादी की पहचान वंडुना मेलहोरा, शोपियां निवासी अदनान शफी दा के रूप में हुई है. वह अक्टूबर 2024 में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था और उसी महीने वाची में एक प्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था.
पहलगाम हमले के आरोपियों की तलाश तेज
इस मुठभेड़ से पहले, सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों – आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा – के पोस्टर जारी किए थे. इन पर 22 अप्रैल को हुए हमले में मुख्य भूमिका निभाने का संदेह है.
20 लाख रुपये का इनाम घोषित
शोपियां सहित दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में लगाए गए पोस्टरों में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. पोस्टर में यह संदेश भी था कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं.
संदिग्धों के स्केच भी जारी
इससे पहले एजेंसियों ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में तीन और पाकिस्तानी नागरिकों के स्केच जारी किए थे. इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताए गए हैं. इन्हें मूसा, यूनुस और आसिफ जैसे कोड नामों से भी जाना जाता है. यह सभी पुंछ इलाके में आतंकी वारदातों में शामिल बताए जाते हैं.


