score Card

पाकिस्तान का कबूलनामा, भारत की ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 11 जवान, 78 का अस्पताल में चल रहा इलाज

पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया कि हालिया संघर्ष में उसके 11 सैनिक मारे गए और 78 घायल हुए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी अड्डों पर हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने अधिकांश हमलों को विफल कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान से केवल आतंकवाद और POK पर बातचीत होगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को स्वीकार किया कि हालिया भारत-पाक संघर्ष में उसके 11 सैनिकों की मौत हुई है, जबकि 78 जवान घायल हुए हैं. ये घटनाएं पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के दौरान हुईं. मारे गए वायुसेना कर्मियों में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, तकनीशियन औरंगजेब, नजीब, फारूक और मुबाशिर शामिल हैं. थलसेना के मृतकों में अब्दुल रहमान, दिलावर खान, इकरामुल्ला, वकार खालिद, मुहम्मद अदील अकबर और निसार का नाम शामिल है.

सटीक हमलों से तबाह हुए आतंकी शिविर

भारतीय सशस्त्र बलों ने दावा किया है कि पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित नौ आतंकवादी अड्डों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. इसके अलावा, पाकिस्तान की जवाबी आक्रामकता के दौरान 30 से 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए.

ड्रोन और मिसाइलों से हुए जवाबी हमले

पाकिस्तानी सेना ने इसके बाद भारत के सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए कई ड्रोन और प्रक्षेपास्त्र दागे, लेकिन भारतीय सेना की वायु रक्षा प्रणालियों ने अधिकांश को निष्क्रिय कर दिया.

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह

जब पाकिस्तान की ओर से नागरिक ठिकानों पर हमले जारी रहे, तो भारत ने जवाब में उनके आंतरिक सैन्य अड्डों और बुनियादी ढांचे पर सटीक हमला किया. इस दौरान हवाई पट्टियां भी क्षतिग्रस्त कर दी गईं.

भारत ने गिराया पाकिस्तानी मिराज जेट

भारतीय सेना ने कहा है कि संघर्ष के दौरान उन्होंने कई पाकिस्तानी सैन्य विमानों को मार गिराया, जिनमें से एक मिराज जेट की पुष्टि की गई है. हालांकि, कुल संख्या सार्वजनिक नहीं की गई. भारत के पांच सैनिक भी इस अभियान में शहीद हुए.

एयर मार्शल की स्पष्ट रणनीति

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने सोमवार को बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को खत्म करना था, न कि पाकिस्तानी सेना से टकराव करना. उन्होंने कहा कि भारत की सटीक हमलों और उन्नत रक्षा प्रणाली ने साबित कर दिया है कि देश किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है.

किराना हिल्स पर सफाई

जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स जैसे परमाणु ठिकानों पर हमला किया है, तो उन्होंने स्पष्ट किया, “हमने किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया, चाहे वहां कुछ भी मौजूद हो.”

परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ नई नीति और न्याय के प्रति हमारी अडिग प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की ओर से भविष्य में कोई दुस्साहस किया गया, तो भारत निर्णायक कार्रवाई करेगा.

आतंकवाद और POK पर ही होगी बातचीत

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान से भविष्य में कोई भी बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर ही केंद्रित होगी.

calender
13 May 2025, 04:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag