score Card

इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कोलकाता से मुंबई के लिए भरनी थी उड़ान

कोलकाता से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 5227 को उड़ान से पहले बम की धमकी मिली, जिसके बाद विमान को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन बे में ले जाया गया और पूरी जांच की गई. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, महाराष्ट्र सचिवालय में भी बम धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला. मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और एटीएस को भी सूचित किया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E 5227) को उड़ान भरने से ठीक पहले बम की धमकी मिली, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा उपाय किए गए. एक यात्री ने अधिकारियों को इस धमकी के बारे में सूचित किया, जिसके बाद विमान को सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कोलकाता हवाई अड्डे पर एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया. वहां पर विमान की पूरी जांच की गई और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक कदम उठाए गए. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर खड़ा है.

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "हमारे विमान को उड़ान से पहले बम धमकी मिली थी. सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, इसे कोलकाता हवाई अड्डे के आइसोलेशन बे में ले जाया गया और पूरी जांच की गई. हम अपने यात्रियों को उनके सहयोग और धैर्य के लिए धन्यवाद देते हैं." एयरलाइंस ने यह भी कहा कि उनके यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

महाराष्ट्र सचिवालय में बम धमकी की रिपोर्ट

इसी बीच, महाराष्ट्र के प्रशासनिक मुख्यालय मंत्रालय में भी बम की धमकी मिली. पुलिस के अनुसार, मंगलवार को मंत्रालय में एक गुमनाम ईमेल आया, जिसमें 48 घंटे के भीतर विस्फोट की चेतावनी दी गई थी, लेकिन धमकी में किसी विशिष्ट स्थान का उल्लेख नहीं किया गया था. पुलिस ने मंत्रालय और उसके आसपास के इलाके की व्यापक तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह धमकी भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आई है, इसलिए मुंबई पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.  पुलिस अब आईपी एड्रेस की मदद से धमकी भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

calender
13 May 2025, 04:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag