Indonesia में पुराने गोला बारूद में धमाका, 4 सैनिकों समेत 13 की दर्दनाक मौत
इंटोनेशिया के Western जावा में एक सैन्य गोदाम में पुराने गोल-परूद के निपटान के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जिसमें चार सैनिक भी शामिल हैं. विस्फोट ने इलाके में अफरातफरी मचा दी है.

इंटरनेशनल न्यूज. इंटोनेशिया के Western जावा प्रांत के गरूट जिले में एक भयावह विस्फोट ने सबको दहला दिया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब इंटोनेशियाई सेना पुराने और निष्क्रिय हो चुके गोला-बारूद का निपटान कर रही थी. इस भीषण धमाके में अबतक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें चार सैनिक और 9 आम नागरिक बताए जा रहे हैं.
क्यों होता है ऐसे गोला-बारूद का निपटान
सेना के अनुसार, समय-समय पर पुराने या खराब हो चुके हथियारों और गोला-बारूद का सुरक्षित तरीके से निपटारा किया जाता है ताकि वे खतरनाक स्थिति न पैदा करें. सागरा गांव के पास स्थित एक सैन्य गोदाम में ऐसे ही गोला-बारूद को एकत्र किया गया था. हालांकि, किस कारण से विस्फोट हुआ, यह अब तक स्पष्ट नहीं है.
विस्फोट के बाद मचा हड़कंप
सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल क्रिस्टोमी सियानतुरी ने जानकारी दी कि पहला विस्फोट होने के कुछ ही पलों बाद दूसरा धमाका हुआ. आसमान में तेज़ रोशनी और घना काला धुआं उठता देखा गया. घटना के फौरन बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और इलाके को खाली करा लिया गया.
मानक प्रक्रिया पर उठे सवाल
सियानतुरी ने बताया कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो चुकी है. यह देखा जा रहा है कि क्या निपटान की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया था या नहीं. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि नागरिकों की मौजूदगी वहां कैसे हुई.
निपटान स्थल आमतौर पर सुनसान रहता है
यह इलाका आमतौर पर आवासीय क्षेत्रों से दूर और खाली होता है, जहां गोला-बारूद का निपटान किया जाता है. लेकिन ऐसी गतिविधियों के दौरान कुछ स्थानीय लोग लोहे, तांबे या अन्य धातु के टुकड़ों को बटोरने के लिए वहां पहुंच जाते हैं. माना जा रहा है कि इसी वजह से आम नागरिकों की जान गई.
वीडियो फुटेज में दिखी तबाही
स्थानी य मीडिया और टीवी फुटेड में धमाके के खतरनाक सीन सामने आए हैं. एक वीडियो में काले धुंए का बड़ा गुबार उठता दिखा, जबकि अन्य घायल और मृतकों को ले जातीं एंबुलेंसें भी नजर आईं. सरकार ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. मृतकों नके परिवारों को हरसंभव मदद देने का भरोसा भी दिया गया है. हादसे ने सुरक्षा प्रक्रियाओं पर एख बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है.


