score Card

'पाकिस्तान को लंबे समय तक सिर्फ यही सोचकर नींद नहीं आएगी...', आदमपुर से पीएम मोदी की PAK को नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर वायुसेना स्टेशन पर जवानों की साहसिकता और प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने 'भारत माता की जय' को सैनिकों की शपथ बताया और ऑपरेशन सिंदूर की वैश्विक सफलता की तारीफ की. मोदी ने कहा कि भारत के दुश्मन अब भारतीय सेना की ताकत को समझ चुके हैं, और ड्रोन व मिसाइलों के हमलों से वे डर गए हैं. उन्होंने भारत की सैन्य और आध्यात्मिक विरासत का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पराजित करने की बात की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के आदमपुर वायुसेना स्टेशन पर वायुसेना के जवानों और सैनिकों को संबोधित करते हुए उनकी साहसिकता और प्रतिबद्धता की सराहना की. उन्होंने कहा कि 'भारत माता की जय' केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह हर सैनिक की शपथ है जो अपनी जान भारत माता की गरिमा और सम्मान के लिए जोखिम में डालता है. यह नारा देश की रक्षा का प्रतीक बन चुका है.

ऑपरेशन सिंदूर की वैश्विक गूंज

पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में हासिल सैन्य सफलताओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रभावशाली सफलता की तारीफ की. उन्होंने कहा, "भारतीय सेना की बहादुरी के कारण ऑपरेशन सिंदूर की गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है." भारतीय ड्रोन और मिसाइलों की ताकत के कारण दुश्मन घबराए हुए हैं, यह भी उन्होंने स्पष्ट किया.

दुश्मन भारतीय सेना की शक्ति को समझ चुके हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत के दुश्मन, जिनमें परमाणु धमकी देने वाले देश भी शामिल हैं, अब भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत को समझ चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा, "जब हमारे ड्रोन और मिसाइल दुश्मनों पर हमला करते हैं, तो उन्हें 'भारत माता की जय' का एहसास होता है." मोदी ने यह भी कहा कि 'आतंकवाद के गॉडफादर' अब भारत पर बुरी नजर डालने की भारी कीमत चुका रहे हैं.

भारत की आध्यात्मिक और सैन्य विरासत

भारत की गहरी आध्यात्मिक और सैन्य विरासत का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, "भारत केवल गौतम बुद्ध का देश नहीं है, बल्कि यह गुरु गोविंद सिंह की भी भूमि है. हमारे दुश्मन यह भूल गए कि उन्होंने इस महान भूमि के योद्धाओं को चुनौती दी थी."

दुश्मन को सबक सिखाना

प्रधानमंत्री ने भारत की सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर हराया और उन्हें उनकी जगह दिखाई. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारतीय ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचकर लंबे समय तक नींद नहीं आएगी.

Topics

calender
13 May 2025, 04:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag