Ad Banner

बांग्लादेश पर भारत ने किया स्ट्राइक! इन चीजों पर लगा दिया पोर्ट रेस्ट्रिक्शन

India Bangladesh trade: भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक नया मोड़ आया है. भारत ने बांग्लादेश से आयात होने वाले कई उत्पादों पर बंदरगाहों से जुड़ी नई पाबंदियां लागू कर दी हैं. यह फैसला व्यापार असंतुलन और हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India Bangladesh trade: भारत ने बांग्लादेश को एक बड़ा झटका देते हुए उसके कुछ उत्पादों के आयात पर नए बंदरगाह प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधीन विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर इस फैसले की जानकारी दी. नए नियमों के तहत अब रेडीमेड कपड़े केवल न्हावा शेवा और कोलकाता बंदरगाहों के जरिए ही भारत में आ सकेंगे, जबकि जमीनी बंदरगाहों से इनका आयात पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसी तरह प्रोसेस्ड फूड, फलों के जूस, कॉटन, प्लास्टिक और लकड़ी के फर्नीचर जैसे उत्पादों को भी केवल कुछ विशेष बंदरगाहों से ही मंगाया जा सकेगा. असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और पश्चिम बंगाल के कुछ जमीनी चेक पोस्ट से अब ये सामान नहीं आ पाएंगे. हालांकि, नेपाल और भूटान के लिए भारत के जरिए जा रहे माल पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. मछली, एलपीजी, खाने का तेल और पत्थर के टुकड़े इन नियमों से बाहर रखे गए हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag