score Card

अगस्त की शुरुआत के साथ बदले कई अहम नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर

अगस्त की शुरुआत के साथ LPG, UPI, ऑटो-पे और SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियमों में बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा. RBI की आगामी MPC बैठक में रेपो रेट में बदलाव की संभावना है, जिससे लोन की EMI और सेविंग्स ब्याज दर प्रभावित हो सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

1 अगस्त से नए महीने की शुरुआत के साथ कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब और दैनिक जीवन पर पड़ सकता है. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट, क्रेडिट कार्ड पॉलिसी और ऑटो पेमेंट सिस्टम जैसे अहम बदलाव शामिल हैं.

LPG की कीमत में संभावित बदलाव

हर महीने की तरह इस बार भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाएगी. तेल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट की कीमतों को ध्यान में रखते हुए घरेलू रेट्स में संशोधन करती हैं. अगर बदलाव हुआ, तो रसोई बजट पर असर पड़ना तय है.

SBI क्रेडिट कार्ड पर बीमा कवर खत्म

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने कुछ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर उपलब्ध फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद कर दिया है. यह नियम 1 अगस्त से लागू हो गया है, जिससे अब कार्डधारकों को यह लाभ नहीं मिलेगा.

UPI यूजर्स के लिए नई लिमिट

यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है. अब कोई भी यूजर एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकेगा. अगर किसी के पास एक से अधिक यूपीआई ऐप हैं, तो हर ऐप पर यही लिमिट लागू रहेगी.

ऑटो पेमेंट के टाइम स्लॉट तय

अब से ऑटो पे से पेमेंट सिर्फ तय समयों में ही प्रोसेस होंगे. सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद.

RBI की MPC बैठक

4 से 6 अगस्त के बीच RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक संभावित है. इसमें रेपो रेट को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिससे लोन की EMI और सेविंग अकाउंट की ब्याज दर पर प्रभाव पड़ेगा.

calender
01 August 2025, 10:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag