AI की ताकत... Nvidia बनी दुनिया की सबसे मंहगी कंपनी, Apple और Microsoft को पछाड़ा
Nvidia ने Apple और Microsoft को पछाड़ते हुए 3.92 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब अपने नाम किया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के तेजी से बढ़ते प्रभाव के बीच, अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी Nvidia ने इतिहास रच दिया है. Nvidia अब विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है, जिसने Apple और Microsoft जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. गुरुवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3.92 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया, जो Apple के 3.915 ट्रिलियन डॉलर और Microsoft के 3.7 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है.
ये पहला मौका है जब Nvidia ने वैश्विक बाजार में नंबर वन की पोजिशन हासिल की है और इसकी इस उड़ान के पीछे सबसे बड़ा कारण है – AI टेक्नोलॉजी की बेजोड़ मांग.
AI की ताकत ने बदली Nvidia की किस्मत
Nvidia के हाई-परफॉर्मेंस चिप्स आज AI मॉडल्स को ट्रेन करने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं. यही कारण है कि Microsoft, Meta, Google, Amazon और Tesla जैसी टेक दिग्गज कंपनियां Nvidia पर निर्भर हैं. ये कंपनियां अपने डेटा सेंटर्स और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अरबों डॉलर निवेश कर रही हैं और Nvidia उनके लिए मुख्य टेक्नोलॉजी पार्टनर बनी हुई है.
500 बिलियन से 4 ट्रिलियन डॉलर तक का सफर
साल 2021 में Nvidia की वैल्यू करीब 500 बिलियन डॉलर थी. सिर्फ 4 सालों में कंपनी ने करीब 8 गुना वृद्धि दर्ज करते हुए 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप की ओर छलांग लगाई है. गौर करने वाली बात ये है कि Nvidia का मार्केट कैप अब कनाडा और मैक्सिको के शेयर बाजारों की कुल वैल्यू से भी ज्यादा हो गया है.
निवेशकों में उत्साह, शेयरों में जबरदस्त उछाल
गुरुवार को Nvidia के शेयर 2.2% चढ़कर $160.6 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए. ये तेजी ना केवल कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़ाने में मददगार रही, बल्कि इससे Nvidia ने Apple और Microsoft को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया. खास बात ये है कि अप्रैल में आई गिरावट के बाद कंपनी के शेयर अब तक 68% से ज्यादा उछल चुके हैं.
Nvidia को मिला AI बूम का सबसे बड़ा लाभ
AI क्रांति के इस दौर में Nvidia सबसे बड़ा विजेता बनकर उभरी है. इसके प्रोसेसर ना केवल मशीन लर्निंग और जनरेटिव AI मॉडल्स के लिए जरूरी हैं, बल्कि ये डेटा सेंटर्स की रीढ़ बन चुके हैं. इस बढ़ती मांग ने Nvidia को प्रतिस्पर्धियों से मीलों आगे निकाल दिया है.
क्या अभी और ऊंचाइयों पर जाएगा Nvidia?
मार्केट एक्सपर्ट्स और निवेशकों का मानना है कि Nvidia की ये ग्रोथ अभी रुकने वाली नहीं है. AI टेक्नोलॉजी का जोश अभी शुरुआती दौर में है और जैसे-जैसे नई कंपनियां इस क्षेत्र में कदम रखेंगी, Nvidia की मांग और तेजी से बढ़ेगी. Nvidia की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने ना केवल टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, बल्कि ग्लोबल फाइनेंस वर्ल्ड को भी चौंका दिया है.