पाकिस्तान की उछल-कूद का टाइम लिमिट –अब IMF से मिली राहत भी ज्यादा दिन नहीं टिकेगी, दो साल में चुकाना होगा पूरा कर्ज!
IMF से पैसे तो मिल गए लेकिन अब दो साल में पूरा कर्ज चुकाना है! ऊपर से फिर से सीजफायर तोड़ा और हालात बिगाड़े. पाकिस्तान कितने दिन टिकेगा? हालात जानकर आप चौंक जाएंगे! पूरी कहानी जानने के लिए ज़रूर पढ़िए पूरी खबर...

Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से तनाव गहरा गया है. 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का ऐलान किया, लेकिन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की फितरत सामने आ गई – सीजफायर का उल्लंघन, ड्रोन हमले और सीमा पर गोलाबारी फिर शुरू हो गई. उधर आर्थिक मोर्चे पर IMF ने पाकिस्तान को 100 करोड़ डॉलर की बेलआउट रकम दे दी, जिससे वहां के नेता और मीडिया थोड़ी देर के लिए ही सही, जश्न मनाने लगे. लेकिन क्या आपको पता है? पाकिस्तान की ये खुशी लंबी नहीं चलने वाली, क्योंकि जो पैसे मिले हैं, उन्हें अगले 2 साल के भीतर वापस भी करना है!
कर्ज पर खड़ी है पाकिस्तान की इकॉनमी
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की हालत इतनी खराब है कि वो पूरी तरह कर्ज के सहारे ही चल रही है. बल्कि 'चल' भी नहीं रही – बस किसी तरह रेंग रही है. पाकिस्तान ने 1958 से अब तक कुल 24 बार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से आर्थिक मदद का सहारा लिया है. और अब उस पर कुल 130 बिलियन डॉलर का विदेशी कर्ज है. इसमें से करीब 30 बिलियन डॉलर उसे 2025 तक चुकाना है, और बाकी कर्ज 2027 तक देना होगा. सोचिए, जिसके पास विदेशी मुद्रा भंडार ही नहीं है, वो कैसे चुकाएगा ये भारी भरकम कर्ज?
कर्ज क्यों लेना पड़ रहा है बार-बार?
पाकिस्तान का हाल ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने देश की तरक्की के बजाय आतंकियों को पालने-पोसने में लगा रहा. भारत, जो पाकिस्तान से एक दिन पहले आजाद हुआ था, आज टेक्नोलॉजी, इकॉनमी और डिप्लोमेसी के मैदान में दुनिया के टॉप देशों में गिना जाता है. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी पीछे चला गया है – वो बांग्लादेश जो कभी उसका हिस्सा था. IMF और दूसरे देशों से मिलने वाला पैसा पाकिस्तान के काम तब ही आ सकता है जब वो अपनी नीतियां बदले. वरना, आने वाले समय में उसकी हालत और भी बदतर हो सकती है.
तनाव अभी खत्म नहीं हुआ
22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई जानें गईं. इसके जवाब में भारत ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर कार्रवाई की. उसके बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, और अब फिर से तनाव का माहौल है.
टाइम बॉम्ब पर बैठा है पाकिस्तान
आज पाकिस्तान भले ही IMF से मिली रकम पर इतराए लेकिन सच्चाई ये है कि उसे ये पैसा लौटाना भी है – वो भी जल्दी. अगर पाकिस्तान ने अभी भी अपनी फितरत नहीं बदली तो उसका पतन कोई नहीं रोक पाएगा.


