Paytm Payments Bank : RBI के एक्शन के बाद पेटीएम फाउंडर का बयान, कहा हर आदेश का होगा पालन

RBI Action On Paytm Bank : पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ी आरबीआई के निर्णय की जानकारी अभी तक पेटीएम को नहीं भेजी गई है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

RBI Action On Paytm Payments Bank : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड की ओर से 29 फरवरी, 2024 के बाद ग्राहक खाते, वॉलेट जैसी सुविधाओं पर रोक लगा दी है. आईबीआई के एक्शन पर पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर केंद्रीय बैंक के हर आदेश का पालन किया जाएगा. हम आरबीआई के सभी आदेशों का सख्ती से पालन करेंगे.

क्या बोले पेटीएम के सीईओ

जानकारी के अनुसार पेटीएम के फाउंडर एवं सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ी आरबीआई के निर्णय की जानकारी अभी तक पेटीएम को नहीं भेजी गई है. उन्होंने कहा कि यह कंपनी के लिए एक बड़ी परेशानी है. हम बैंक के साथ पार्टनरशिप में पूरा भरोसा रखते हैं. हम अगले कुछ दिनों में उसे लेकर स्थिति साफ करेंगे. पेटीएम लगभग 2 साल पहले ही अन्य बैंकों के साथ साझेदारी की दिशा में प्रयास शुरू कर चुकी है. उन्होंने कहा कि अब उनकी योजना साझेदारी की प्रक्रिया को और तेज करने की है.

सभी निर्देशों का करेंगे पालन 

विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आरबीआई के इस एक्शन से मार्केटिंग बिजनेस सर्विसेज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर से अपनी निर्भरता लगातार कम करते जाएंगे. साथ ही आरबीआई के हर निर्देश का पूरा पालन करेंगे. वहीं कंपनी के प्रीसेडेंट भावेश गुप्ता ने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि आरबीआई के फैसले का कम से कम असर मर्चेंट्स पर पड़े. पेटीएम ऐप पर दूसरे बैंकों द्वारा दी जा रही फास्टटैग जैसी सुविधाएं मिलती रहेंगी. वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑल इन वन क्यूआर कोड में बड़े बदलाव करने पड़ेंगे.

calender
02 February 2024, 07:43 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो