Petrol Diesel Price : आज कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, जानिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट

Petrol Diesel Price Today : आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आई है. वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे व डीजल 41 पैसे महंगा हो गया है.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

Petrol Diesel : देश की तेल कंपनियों ने मंगलवार 5 दिसंबर के पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. हर सुबह 6 बजे नई कीमतें जारी की जाती हैं. आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आई है. WTI क्रूड ऑयल 73.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम घटकर 78.03 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे व डीजल 41 पैसे महंगा हो गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 22 पैसे व डीजल 21 पैसे बढ़कर बिक रहा है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये व डीजल का प्राइस 92.76 रुपये लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये लीटर है.

इन शहरों में बदली कीमतें

पटना- आज पेट्रोल 107.24 रुपये व डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है.

लखनऊ- यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 96.57 रुपये और डीजल का प्राइस 89.76 रुपये लीटर है.

नोएडा- पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है.

गुरुग्राम- पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये व डीजल का रेट 90.05 रुपये लीटर है.

चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये व डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है.

ऐसे चेक करें रेट

घर बैठे पेट्रोल-डीजल के दाम पता करने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर को RSP अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP, शहर का कोड लिखकर 9223112222 नवंबर पर मैसेज करना होगा. वहीं HPCL ग्राहकों को HPPRICE+शहर का कोड लिखकर 9222201122 पर भेजना होगा.

calender
05 December 2023, 09:09 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो