नए साल की पहली सुबह: रुपया डॉलर के आगे झुका,ये रही सोने-चांदी की हाल
शेयर बाजार आज खुलते ही जोश में दिखा. चारों तरफ हरे निशान और निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान. वहीं दूसरी तरफ सोना-चांदी ने थोड़ा ब्रेक ले लिया है और कीमतें लुढ़क रही हैं. जो लोग सोच रहे थे कि अब सोना खरीद लें, उनके लिए ये खबर किसी डिस्काउंट सेल से कम नहीं.

नई दिल्ली: साल 2026 की पहली सुबह देश के फाइनेंशियल मार्केट के लिए मिले-जुले संकेत लेकर आई है. जहां शेयर बाजार ने नए साल की शुरुआत मजबूती के साथ की है, वहीं रुपये की कमजोरी ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. सोना और चांदी की चाल फिलहाल सुस्त नजर आ रही है, हालांकि बीते साल इन दोनों की रिकॉर्ड तेजी ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया था.
2025 में रुपये ने जहां निवेशकों को निराश किया, वहीं शेयर बाजार ने सीमित रिटर्न दिया. इसके उलट सोना और चांदी ने बीते 50 वर्षों की सबसे तेज उछाल दर्ज की. अब 2026 के पहले कारोबारी दिन यह साफ हो गया है कि शेयर, रुपया और कीमती धातुएं तीनों ने नए साल में अलग-अलग अंदाज में एंट्री ली है. आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं कि साल के पहले दिन इन एसेट्स का हाल कैसा रहा.
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत
साल 2026 के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 223.54 अंकों की बढ़त के साथ 85,444.14 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.75 अंक चढ़कर 26,195.35 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में इंटरग्लोब एविएशन, दूसरी ओर आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. एशियाई बाजार गुरुवार को बंद रहे, जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को कमजोरी के साथ बंद हुए थे.
कच्चा तेल और निवेशकों
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.78 फीसदी फिसलकर 60.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,597.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 6,759.64 करोड़ रुपये की खरीदारी की.
नए साल में भी रुपये की कमजोरी
2025 में करीब 5 फीसदी की गिरावट झेलने के बाद 2026 के पहले दिन भी रुपये ने निराश किया. डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 89.99 प्रति डॉलर पर आ गया. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी मार्केट में रुपया 89.94 पर खुला था, लेकिन जल्द ही कमजोरी के साथ 89.99 तक फिसल गया.
सोना-चांदी की सुस्त चाल
वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों ही दबाव में दिखे. सुबह 10:30 बजे सोना 222 रुपये टूटकर 1,35,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. कारोबारी सत्र के दौरान यह 1,35,208 रुपये के निचले स्तर तक भी पहुंचा. इससे पहले एक दिन पहले सोने में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी.
वहीं चांदी भी कमजोर रही. MCX पर चांदी 780 रुपये गिरकर 2,34,921 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. सत्र के दौरान यह करीब 850 रुपये की गिरावट के साथ 2,34,855 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गई. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 2,35,701 रुपये पर बंद हुई थी.


