Shaadi.com का नया फीचर दहेज कैलकुलेटर, निकालेगा चौंकाने वाले परिणाम

Shaadi.com: शादी डॉट कॉम ने दहेज कैलकुलेटर सुविधा से उपयोगकर्ताओं हैरान हैं. इस मामले पर अब एक बहस छिड़ गई है.

calender

Shaadi.com: लोकप्रिय शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल के नेतृत्व वाली शादी डॉट कॉम ने अपने हालिया इनोवेटिव फीचर के साथ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इसमें शादी करने के इच्छुक लोग यह जांच सकते हैं कि उन्हें कितना दहेज देना है. नए फीचर पर क्लिक करने से आपके पास एक आंकड़ा खुलकर आता है, जो काफी हैरान करने वाला है. 

क्या है नए फीचर का मकसद?

एक बार जब आप 'दहेज राशि की गणना करें' बटन पर क्लिक करते हैं, तो यह आपसे उम्र, नाम, मासिक वेतन आदि जैसे बुनियादी विवरण मांगेगा. हालांकि, दहेज राशि प्रदान करने के बजाय, पन्ना आपको कुछ साफ आंकड़ों को दिखाता है, जो इस बात का खुलासा करते हैं भारत में दहेज की वास्तविकता- 2001-2012 के बीच दहेज से संबंधित 91,202 मौतें दर्ज की गईं. 

बदलाव लाएं... 

इसमें उपयोगकर्ताओं से यह भी पूछा गया है, "क्या उसके जीवन की कीमत इसके लायक है? आइए भारत को दहेज मुक्त समाज बनाएं, बदलाव लाएं, बदलाव लाएं." शुरुआत में https://Shaadi.com में दहेज कैलकुलेटर देखकर चौंक गया. साइट का एक भाग यूजर को दिखाता है कि 'दहेज' के दांव में उनका कितना मूल्य है. जब आप शैक्षिक योग्यता और आय जैसे विवरण जैसे ही देते हैं वैसे ही उसमें दहेज के पैसे दिखाने के बजाय, 'कैलकुलेटर' खुलता है. इसमें भारत में दहेज से होने वाली मौतों के आंकड़े दिखते हैं.''

इस फीचर में ऐसा कुछ निकलेगा किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी. ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा, "यह एक पुरस्कार का हकदार है!" जबकि दूसरे ने कहा, "यह मेरी कल्पना से भी बेहतर निकला."

First Updated : Wednesday, 22 May 2024