score Card

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के संकेत, निवेशकों की नजर प्रमुख कंपनियों के नतीजों पर

गिफ्ट निफ्टी में मामूली गिरावट के चलते शेयर बाजार की धीमी शुरुआत के संकेत मिले हैं. रिलायंस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोमवार सुबह घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रहने की संभावना है, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सुबह करीब 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी 8.50 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,013 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यह संकेत है कि भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोर रह सकती है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

हालांकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई और चीन का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स आज बंद हैं, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स 18.65 अंक यानी 0.58% बढ़कर 3206.72 पर पहुंच गया है. इसी तरह, हांगकांग का हैंग-सेंग इंडेक्स 102.06 अंक या 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,927.72 पर ट्रेड कर रहा है.

आज बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम 

भारतीय बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं. इन कंपनियों के प्रदर्शन पर निवेशकों की खास नजर होगी. इसके अलावा, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और सिप्ला जैसी बड़ी कंपनियों के भी तिमाही परिणाम आज आने वाले हैं.

निवेशक ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों (FII) की गतिविधियों और रुपए की चाल पर भी नजर बनाए रखेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना द्वारा लोन प्राइम रेट (LPR) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 1 साल की LPR को 3.0% और 5 साल की LPR को 3.5% पर स्थिर रखा गया है. इससे ग्लोबल लिक्विडिटी पर असर पड़ सकता है.

calender
21 July 2025, 08:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag