ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच शेयर बाजार में नई उम्मीद, आज निफ्टी-सेंसेक्स में दिख सकती है तेजी
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुलने की तैयारी में है, जहां गिफ्ट निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 25,568 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ब्राज़ील पर लगाए गए नए टैरिफ और फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स ने वैश्विक बाजारों में हलचल बढ़ा दी है.

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत की ओर संकेत कर रहा है, क्योंकि गिफ्ट निफ्टी लगभग 25,568 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जो निफ्टी वायदा के पिछले क्लोज से 38 अंक ऊपर है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ विवाद के बीच वैश्विक संकेतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की तीन दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स तथा निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए. लेकिन अब निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स, आईटी दिग्गज TCS के नतीजों और ग्लोबल ट्रेड वार घटनाक्रमों पर टिकी हुई है.
1. गिफ्ट निफ्टी में मजबूती
गुरुवार सुबह गिफ्ट निफ्टी 25,568 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले क्लोज से करीब 38 अंक ऊपर है. यह संकेत देता है कि भारतीय बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हो सकती है.
2. बुधवार को बाजार बंद हुआ लाल निशान पर
बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और अंततः लाल निशान में बंद हुआ.
सेंसेक्स 176 अंक गिरकर 83,536.08 पर बंद हुआ
निफ्टी 50 46 अंक फिसलकर 25,476.10 पर बंद हुआ
अजीत मिश्रा, SVP, रिसर्च, Religare Broking Ltd ने कहा कि बाजार सीमित दायरे में अस्थिर रहा और मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. अभी भी समेकन चरण जारी है. हालांकि, हम अपनी बुलिश सोच बनाए रखते हैं और गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनाने की सलाह देते हैं, लेकिन स्टॉक सिलेक्शन अहम रहेगा."
3. एशियाई बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन
ट्रंप द्वारा ब्राज़ील पर 50% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद एशियाई बाजारों में हलचल देखी गई.
जापान का Nikkei 225 0.45% टूटा
Topix में 0.54% की गिरावट
दक्षिण कोरिया का Kospi 0.24% और Kosdaq 0.44% चढ़ा
ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.51% ऊपर रहा
4. वॉल स्ट्रीट में तेजी
अमेरिकी बाजारों ने बुधवार को मजबूती दिखाई, खासकर Nasdaq ने बढ़त बनाई क्योंकि Nvidia ने $4 ट्रिलियन मार्केट कैप को छू लिया.
Dow Jones 217.54 अंक चढ़ा
S&P 500 में 0.61% की तेजी
Nasdaq Composite 0.95% उछला
फेड मिनट्स से संकेत मिला कि टैरिफ के बावजूद ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं बनी हुई हैं.
5. ट्रंप का टैरिफ धमाका
डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राज़ील से आयात पर 1 अगस्त से 50% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इसके अलावा फिलीपींस, श्रीलंका, मोल्डोवा, ब्रुनेई, अल्जीरिया, लीबिया और इराक को भी टैरिफ नोटिस भेजे गए हैं.
इनमें से कुछ देशों पर टैरिफ दरें बढ़ाई गई हैं, जबकि श्रीलंका, मोल्डोवा और इराक के टैरिफ में कटौती की गई है.
6. फेड मिनट्स: ब्याज दरों को लेकर बंटा नजरिया
17-18 जून की मीटिंग के मिनट्स में यह सामने आया कि कुछ अधिकारी टैरिफ के कारण महंगाई को लेकर चिंतित हैं, जबकि अन्य आर्थिक कमजोरी को लेकर.
फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) ने सर्वसम्मति से दरें 4.25%-4.5% पर स्थिर रखने का निर्णय लिया.
7. डॉलर में कमजोरी, ब्राज़ीलियन रियल टूटा
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद ब्राज़ील की मुद्रा रियल में 2.8% की गिरावट आई. अमेरिकी डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ, जिसकी वजह ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और मजबूत बॉन्ड डिमांड रही.
8. सोना और कच्चे तेल की चाल
सोना हल्की तेजी के साथ 0.3% बढ़कर $3,310.26 प्रति औंस पर पहुंचा.
अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% ऊपर $3,321 पर बंद हुए.
वहीं ब्रेंट क्रूड 0.31% गिरकर $69.97 और WTI Crude 0.39% टूटकर $68.11 प्रति बैरल पर आ गया.


