बाप ने अपनी तीन बेटियों की काटी गर्दन, फिर खुद की ली जान... तमिलनाडु में दिल दहला देने वाली वारदात
तमिलनाडु के नमक्कल जिले में कर्ज के बोझ से परेशान एक किसान ने अपनी तीन बेटियों की दरांती से हत्या कर खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी और एक साल का बेटा बाल-बाल बच गए, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

तमिलनाडु के नमक्कल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कर्ज में डूबे एक किसान ने अपनी 3 मासूम बेटियों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. ये दर्दनाक वारदात सोमवार रात को हुई, जिसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. इस घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है.
रासीपुरम तालुक में अपने परिवार के साथ रहने वाले 36 वर्षीय किसान पर करीब 13.5 लाख रुपये का कर्ज था. आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने उसे इस खौफनाक कदम के लिए मजबूर कर दिया. आरोपी की पत्नी और छोटा बेटा उस समय दूसरे कमरे में थे, जब ये खौफनाक वारदात अंजाम दी गई.
3 मासूम बेटियों की दरांती से हत्या
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात जब तीनों बेटियां सो रही थीं, तब पिता ने दरांती से उनका गला काट दिया. वारदात इतनी बेरहम थी कि चीख-पुकार सुनकर पत्नी कमरे में घुसने की कोशिश करती रही, लेकिन वो सफल नहीं हो सकी. उसके सामने ही ये दर्दनाक घटना घटित हुई.
खुद भी निगल लिया जहर
बेटियों की हत्या करने के बाद आरोपी किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. अगले दिन पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली और तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि किसान ने मकान बनाने के लिए भारी कर्ज लिया था. उसने अपनी मां और बहन के नाम पर कई महिला स्वयं सहायता समूहों और सहकारी समितियों से भी रकम उधार ली थी, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. बढ़ता आर्थिक दबाव उसके मानसिक स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा था.
पत्नी और बेटा बाल-बाल बचे
घटना के वक्त किसान की पत्नी और एक साल का बेटा दूसरे कमरे में थे, जिससे उनकी जान बच गई. लेकिन वो अब भी सदमे में हैं. पुलिस ने कहा कि पत्नी ने बताया कि उसके पति पर लगातार कर्ज चुकाने का तनाव था और वह पिछले कुछ हफ्तों से बेहद परेशान रहने लगा था. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से पड़ताल की जा रही है.


