score Card

पॉश सोसायटी में दिलदहला देने वाली घटना, पिता की पिस्टल से नाबालिग ने दोस्त की गर्दन पर मारी गोली

सेक्टर-48 स्थित एक फ्लैट में 11वीं कक्षा के छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से अपने ही स्कूल के एक साथी छात्र को कथित तौर पर गोली मार दी. पुलिस के अनुसार, गोली छात्र की गर्दन में लगी है और उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सेक्टर-48 स्थित एक फ्लैट में 11वीं कक्षा के छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से अपने ही स्कूल के एक साथी छात्र को कथित तौर पर गोली मार दी. पुलिस के अनुसार, गोली छात्र की गर्दन में लगी है और उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. घायल छात्र का निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

आपसी रंजिश को लेकर हुई वारदात

आपको बता दें कि यह घटना शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी छात्र अपने किराए के फ्लैट में दोस्तों के साथ मौजूद था. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पिस्तौल उठाई और अपने एक सहपाठी पर गोली चला दी.

पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस बरामद

पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने घायल छात्र को अस्पताल भेजा और मौके पर मौजूद बाकी दो छात्रों को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान पुलिस ने वहां से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 70 कारतूस बरामद किए है.

मां ने शिकायत दर्ज कराई

घायल छात्र की मां ने इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के स्कूल के एक दोस्त ने उसे शनिवार को मिलने के लिए बुलाया था. पहले तो उनके बेटे ने मना किया, लेकिन दोस्त के बार-बार ज़ोर देने पर वह मिलने चला गया.

वह अपने दोस्त से खेड़की दौला टोल पर मिला और फिर उसके साथ फ्लैट तक गया. मां के अनुसार, करीब दो महीने पहले उनके बेटे का उसी दोस्त से झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े का बदला लेने के लिए उसने अपने एक और साथी के साथ मिलकर उसे घर बुलाया और उस पर गोली चला दी.

आरोपी ने क्या बताया

मुख्य आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से पीड़ित से नाराज़ था और उसी रंजिश के कारण उसने यह कदम उठाया. जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी का पिता एक प्रॉपर्टी डीलर है और वह पातली गांव का रहने वाला है. पिस्तौल घर में ही रखी हुई थी, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने किया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी आसानी से नाबालिग के हाथ में पिस्तौल कैसे पहुंची और क्या इसमें किसी वयस्क की लापरवाही शामिल है.

calender
09 November 2025, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag