score Card

12वीं के छात्रों ने की स्कूल प्रिंसिपल की हत्या, बाल कटवाने को लेकर हुआ विवाद

हरियाणा के हिसार जिले में दो छात्रों ने चाकू मारकर स्कूल के प्रधानाचार्य की हत्या कर दी. घटना के बाद से दोनों फरार हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

हरियाणा के हिसार जिले में स्थित बास बादशाहपुर गांव के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. स्कूल के प्रधानाचार्य जगबीर सिंह (50 वर्ष) की उनके ही स्कूल के कक्षा 12वीं के दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस दिन हुई जब पूरे देश में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा रहा था.

घटना के बाद दहशत में स्टाफ 

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे, छात्रों ने प्रिंसिपल पर हमला किया. हमले में उन्होंने एक तह करने योग्य चाकू का इस्तेमाल किया और कई बार वार किया. हमले के दौरान श्री सिंह को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद अन्य छात्र और स्टाफ दहशत में आ गए.

हिसार पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई. हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रधानाचार्य ने छात्रों को अनुशासन में रहने, बाल कटवाने और स्कूल ड्रेस कोड का पालन करने के लिए कहा था. वे उन्हें पहले भी कई बार इस संबंध में चेतावनी दे चुके थे.

दोनों आरोपी छात्र फरार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह चेतावनियां छात्रों को नागवार गुज़रीं और उन्होंने बदला लेने की नीयत से यह हमला कर दिया. हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से भाग निकले. परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों छात्रों की गतिविधियां कैद हो गई हैं, जिसमें एक छात्र चाकू फेंकता हुआ और दोनों भागते हुए नज़र आ रहे हैं.

घटना के बाद स्टाफ ने जगबीर सिंह को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान व अन्य साक्ष्य जुटाकर जांच तेज कर दी है. फिलहाल, दोनों आरोपी नाबालिग छात्र फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गहन जांच के बाद ही हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी. 

calender
10 July 2025, 05:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag