score Card

भारत की हैं यह सबसे क्रूर महिलाएं: एक ने लाइन में खड़ा करके मारी थी 21 ठाकुरों को गोली तो दूसरी ने कर दिए थे पति के कई टुकड़े

भारत में अपराध की दुनिया में महिलाओं की भूमिका भी किसी से कम नहीं रही. कुछ महिलाएं ऐसी रही हैं, जिन्होंने न केवल हिंसा और अपराध की नई परिभाषा गढ़ी, बल्कि अपनी क्रूरता से समाज को झकझोर कर रख दिया. अमरोहा की शबनम से लेकर केरल की जॉली जोसेफ तक, देश में कई महिलाओं ने संगीन अपराधों को अंजाम दिया. फूलन देवी की कहानी जहां सामाजिक शोषण और प्रतिशोध से जुड़ी रही, वहीं साइनाइड किलर केडी केपन्ना, सीमा गावित और अन्य आपराधियों की घटनाएं सुनियोजित हत्याओं का उदाहरण है. अपराधी चाहे पुरुष हो या महिला, उनका क्रूरतम अतीत हमेशा चर्चा में रहता है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

क्राइम न्यूज. भारत में भी कई ऐसी क्रूर महिलाएं हुई हैं जिन्होंने पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है. आज हम आपको उन खतरनाक महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. अमरोहा के बावनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 को एक ही परिवार के सात सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शबनम का नाम सामने आया जो इस परिवार की इकलौती बेटी थी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. ऐसा ही एक मामला केरल का है, जहां जॉली जोसेफ नाम की एक महिला ने फर्जी डिग्री और नौकरी के झूठ को छिपाने के लिए अपने ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी. इसमें भी सभी हत्याओं में सायनाइड का इस्तेमाल किया गया था.

21 लोगों ने किया शोषण तो बनी जालिम

बैंडिट क्वीन फूलन देवी का कई लोगों ने शोषण किया उसके बाद ही वह जामिल बनी थी. फूलन देवी का कई लोगों द्वारा बहुत शोषण किया गया. इससे वह परेशान हो गई और डकैत बन गई और बाद में 1981 में वह उसी गांव में वापस आई और गांव के 21 ठाकुरों को एक पंक्ति में खड़ा करके गोली मारकर हत्या कर दी.

1999 में की थी पहली हत्या 

केडी केपन्ना, जिन्हें साइनाइड क्वीन के नाम से भी जाना जाता है, देश की पहली महिला सीरियल किलर के रूप में जानी जाती हैं. उसने पहली बार 1999 में एक महिला की हत्या की थी. इसका उद्देश्य लूटपाट करना था. वह अपने शिकारों को सायनाइड मिला पानी देकर मार देती थी. उसने पांच से अधिक हत्याएं की थीं. सीमा गावित, रेणुका शिंदे और अंजनाबाई गावित, तीनों मां-बेटियां थीं. इन तीनों ने मिलकर कई दम्पतियों के बच्चों की हत्या की थी. वह इतनी क्रूर थी कि एक या दो साल के बच्चे का सिर दीवार पर पटक-पटक कर मार देती थी.

खूबसूरती से सबको आकर्षित करती थी सिमरन

इंदौर में नेहा वर्मा नाम की महिला ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर चौंका दिया. वह ब्यूटीशियन बनकर घर में घुसी और फिर अपने प्रेमी व एक अन्य व्यक्ति के साथ हत्या की योजना बनाई. तीनों को मौत की सजा सुनाई गई. पूर्व गैंगस्टर विजय पलांडे ने अपनी पत्नी सिमरन सूद (जो एक मॉडल थी) के साथ मिलकर दिल्ली में दो लोगों की हत्या कर दी. सिमरन अपनी खूबसूरती से लोगों को आकर्षित करती थी और फिर उनका कीमती सामान लेकर भाग जाती थी. माना जाता है कि भारत में महिला सीरियल किलर का सबसे पुराना मामला 1883 का है. कोलकाता में एक महिला थी जो शहर के बाहरी इलाके में स्थित काकुरगाछी में अपने शिकारों को डुबो देती थी. उसने पांच से अधिक हत्याएं की थीं.

calender
22 March 2025, 07:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag