सामूहिक आत्महत्या या कुछ और? कोलकाता में तीन लोगों की मौत पर सवाल
कोलकाता में एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि यह हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का. शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जबकि परिवार के परिचतों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

कोलकाता. शहर के तंगरा इलाके में एक परिवार के तीन सदस्य अपने घर के अंदर मृत पाए गए, जबकि अन्य तीन को दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया . पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं, जिन पर कट के निशान पाए गए हैं. यह घटना बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना के बाद सामने आई जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य, जिनमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है, घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने दुर्घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से बात की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना देखने वालों ने दावा किया कि कार किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई थी, बल्कि सीधे खंभे से टकरा गई थी.
तीन मृत सदस्यों के शव मिले
बाद में जब पुलिस घायल परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पहुंची तो उनके बयान ने सभी को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि छह सदस्यों वाले पूरे परिवार ने एक रात पहले जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि, उन्होंने बताया कि जब यह तरीका कारगर नहीं हुआ तो उन्होंने जानबूझ कर अपनी कार को दुर्घटनाग्रस्त करके आत्महत्या करने का फैसला किया. पुलिस उनके घर पहुंची जहां उन्हें परिवार के तीन मृत सदस्यों के शव मिले.
हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही है जांच
इस घटना से तंगरा इलाके के लोग सदमे में हैं और पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का. कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने पीटीआई के हवाले से कहा, "हमें कुछ सुराग मिले हैं. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. किशोरी के शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे. उसकी मौत और अन्य दो मौतों के पीछे का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा."
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही...
शुरुआती जांच के दौरान पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को करीब 10 लोग दो बार परिवार के घर आए थे. वर्मा ने समाचार एजेंसी के हवाले से कहा, "शुरुआती जांच के दौरान हमें पता चला है कि परिवार को कुछ वित्तीय समस्या थी. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आज की घटना का इससे कोई संबंध है या नहीं." पुलिस आयुक्त ने कहा, "हमें कुछ सुराग मिले हैं. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. किशोरी के शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे. उसकी और अन्य दो मौतों के पीछे का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा."
चमड़े के कारोबार में था परिवार
स्थानीय केएमसी पार्षद ने पीटीआई के हवाले से बताया कि परिवार चमड़े के कारोबार में था. पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं ने खाने में कुछ गोलियां मिलाकर खाने के बाद अपनी कलाई काट ली. उन्होंने बताया कि कार में सवार तीन लोग प्रसून डे और प्रलय डे के अलावा एक किशोर भी घायल है. उनकी हालत में सुधार होने पर उनसे भी पूछताछ की जाएगी.


