score Card

कर्नाटक और केरल से NIA ने तीन लोगों को गिरफ्तार, पाकिस्तान की ISI को बेच रहे थे नौसेना की खुफिया जानकारी

एनआईए के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारतीय नौसेना के कारवार बेस और कोच्चि नौसेना बेस पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों में सेंध लगाने की योजना बनाई थी. इसके लिए कई लोगों का नेटवर्क तैयार किया गया. जासूसी करने सभी लोगों को संवेदनशील जानकारी देने की एवज में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से एक मोटी रकम मिलती थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी एनआईए ने कर्नाटक और केरल से तीन लोगों को अरेस्ट किया है. जानकारी के अनुसार, एनआईए को शक है कि तीनों आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को कारवार नौसेना बेस और कोच्चि नौसेना बेस से जड़ी जानकारी शेयर कर रहे थे.

एनआईए के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारतीय नौसेना के कारवार बेस और कोच्चि नौसेना बेस पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों में सेंध लगाने की योजना बनाई थी. इसके लिए कई लोगों का नेटवर्क तैयार किया गया. जासूसी करने सभी लोगों को संवेदनशील जानकारी देने की एवज में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से एक मोटी रकम मिलती थी. आरोपी वेथन लक्ष्मण टंडेल, अक्षय रवि नाइक और अभिलाष पीए से पहले भी जांच एजेंसी ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था. अभी तक इस केस में कुल आठ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 

सोशल मीडिया के जरिए भेज रहे थे खुफिया जानकारी

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआईओ) के संपर्क में थे. यहीं से आरोपी कारवार नौसेना बेस और कोच्चि नौसेना बेस पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में पाकिस्तान की एजेंसियों के साथ खुफिया जानकारी शेयर कर रहे थे, इसके बदले में आरोपियों को मोटी रकम मिलती थी. यह राशि बैंक खातों में आती थी. हालांकि पीआईओ द्वारा इसके लिए थर्ड पार्टी का इंतजाम किया गया था. ऐसा इसलिए किया गया, ताकि पाकिस्तानी एजेंसी सीधे तौर पर जासूसी कराने के आरोपों से बच जाए. 

कहां से हुई गिरफ्तारी?

जानकारी के अनुसार, NIA ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाइक को कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले से गिरफ्तार किया है. वहीं, अभिलाष पी.ए. को केरल के कोच्चि से गिरफ्तार किया गया. अब तक एनआईए ने इस मामले में इन लोगों को मिलाकर कुल 8 गिरफ्तारियां की हैं. 

एनआईए ने पांच पाकिस्तानी गुर्गों के खिलाफ फाइल की थी चार्जशीट

एनआईए ने इस मामले में अब तक दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इनके खिलाफ मूल रूप से काउंटर इंटेलिजेंस सेल, आंध्र प्रदेश द्वारा जनवरी 2021 में आईपीसी की धारा 120 बी और 121 ए, यूए (पी) अधिनियम की धारा 17 और 18 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया था

एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक मीर बालाज खान, गिरफ्तार आरोपी आकाश सोलंकी के साथ, भारत विरोधी साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील महत्वपूर्ण जानकारी लीक करा रहे थे. 

calender
19 February 2025, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag