बीजेपी ने इन्हें दी दिल्ली का सीएम चुनने की जिम्मेदारी, चौंकाने वाला हो सकता है नाम

बीजेपी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का चयन करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. पूर्व कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम 7 बजे होगी. राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा की तरह दिल्ली में भी चौंका सकती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में बीजेपी विधायक दल के नेता के चयन के लिए बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बुधवार शाम पार्टी की दिल्ली स्टेट कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. बता दें कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है.

भावी सीएम करेंगे सरकार बनाने का दावा

पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली भाजपा कार्यालय में शाम करीब सात बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक मुख्यमंत्री का चयन करेंगे. यह बैठक बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में होगी. बीजेपी विधायकों द्वारा नेता चुने जाने के बाद भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे,

इस बीच रामलीला मैदान में नई सरकार के भव्य शपथग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार यानी 20 फरवरी को दोपहर 12 बजे शरू होगा होगा.

50 हजार लोग हो सकते हैं शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.इसमें कई वीवीआईपी गेस्ट समेत करीब 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है.

सीएम की रेस में ये नाम सबसे आगे

दिल्ली के सीएम को जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है. बीजेपी दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय का नाम भी सीएम की रेस में आगे है. 

एक बार फिर चौंका सकती है बीजेपी

बीजेपी के कुछ नेता मानते हैं कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा ने मुख्यमंत्री चुनकर सभी को चौंकाया था, दिल्ली में भी वह इसी रणनीति पर आगे बढ़ सकती है.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की सार्वजनिक चर्चा हो रही है, उनके अलावा कुछ ऐसे नेता भी हैं जो इस दौड़ में ‘छुपे रुस्तम’ साबित हो सकते हैं. बवाना से विधायक रवींद्र इंद्राज सिंह और मादीपुर से बीजेपी के लिए पहली बार जीतने वाले कैलाश गंगवाल भी रेस में हैं.

calender
19 February 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो