score Card

पति की 10 लाख में किडनी बेच बॉयफ्रेंड के साथ महिला फरार, गुस्ताखी करने पर FIR दर्ज कराने की दी धमकी

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति ने सांकराइल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी पिछले एक साल से उस पर किडनी बेचने का दबाव बना रही थी. उसने कहा था कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वे अपनी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिला सकेंगे.

Kolkata: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति को किडनी बेचने के लिए राजी किया और जब उसने अपनी किडनी 10 लाख रुपये में बेच दी, तो महिला उन पैसों के साथ अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. इसके बाद, महिला ने घर लौटने से भी इनकार कर दिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति ने सांकराइल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसकी पत्नी पिछले एक साल से उस पर किडनी बेचने का दबाव बना रही थी. उसने कहा था कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और वे अपनी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिला सकेंगे. अपनी पत्नी की बातों में आकर शख्स ने किडनी बेचने का फैसला किया. महिला ने 10 लाख रुपये में खरीदार से सौदा तय किया और उसके बाद ऑपरेशन कराया गया. 

अलमारी से गायब थे पैसे

हालांकि, जब पति घर लौटा, तो उसकी पत्नी ने उसे आराम करने की सलाह दी. लेकिन कुछ दिन बाद, वह अचानक गायब हो गई. जब पति ने घर की तलाशी ली, तो पाया कि अलमारी से 10 लाख रुपये और अन्य पैसे गायब थे. परिवार और दोस्तों की मदद से उसने यह पता लगाया कि महिला कोलकाता के बैरकपुर इलाके में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी. 

पति से तलाक और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी

यह भी सामने आया कि महिला पिछले एक साल से फेसबुक पर मिले एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी. जब परिवार उस घर में पहुंचा, जहां महिला रह रही थी, तो उसने मिलने से इनकार कर दिया. उसके प्रेमी ने यह भी कहा कि महिला अपने पति से तलाक लेगी और ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाएगी. 

महिला ने मारी पलटी

महिला ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने अपने पति के घर से कोई पैसा नहीं लिया, बल्कि केवल अपनी जमा पूंजी लेकर आई है. पुलिस ने पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अधिकारियों ने कहा है कि महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरे मामले की सच्चाई का पता चल सके.

calender
02 February 2025, 11:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag