मुहर्रम मातम बना मौत का जुलूस, हाई टेंशन तार की चपेट में आया ताजिया
बिहार के दरभंगा जिले में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने जश्न को मातम में बदल दिया. ककोरहा गांव में निकाले जा रहे ताज़िया जुलूस के दौरान अचानक एक ताजिया हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 24 लोग झुलसकर घायल हो गए.

मोहर्म के जुलूसों के बीच बिहार से दो अलग‑अलग हादसों की दर्दनाक ख़बरें आई हैं. दरभंगा ज़िले के ककोरहा गांव में शनिवार देर शाम ताजिया जुलूस के दौरान हाई‑टेंशन तार से संपर्क होने पर करंट फैल गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 24 लोग झुलस कर घायल हो गए. इसी दिन मुज़फ्फरपुर जिले के बड़ियारपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों ही मामलों में हालात काबू में होने की बात कही है.
दरभंगा के ज़िलाधिकारी कौशल कुमार के मुताबिक जुलूस की ताजिया का एक हिस्सा ऊपर से गुज़र रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया. प्रशासनिक टीम और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे; उन्होंने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फ़िलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हादसा कैसे हुआ?
स्थान: ककोरहा गांव, साकतपुर थाना, दरभंगा
समय: शनिवार शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान
कारण: ताज़िया का ऊपरी हिस्सा हाई‑टेंशन तार से छू गया
परिणाम: 1 मौत, 24 घायल, सभी अस्पताल में भर्ती
प्रशासन की कार्रवाई
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. कौशल कुमार, जिलाधिकारी, दरभंगा प्रशासन ने हाई‑टेंशन लाइन को तुरंत बंद कराकर इलाके की बिजली आपूर्ति रोकी, ताकि दोबारा ऐसा हादसा न हो.बिजली विभाग से पूरी घटना की तकनीकी जांच रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस ने एहतियातन गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है.
मुजफ्फरपुर में जुलूस के दौरान झड़प
स्थान: गौरिहार मुहल्ला, बड़ियारपुर थाना, मुजफ्फरपुर
हादसा: दो समुदायों में कहा‑सुनी के बाद मारपीट
जख़्मी: 2 लोग, हल्की चोटें
कार्रवाई: स्थिति नियंत्रण में, कुछ लोग हिरासत में एसएसपी सुशील कुमार के अनुसार, पुलिस ने तुरंत भीड़ को तितर‑बितर कर शांति बहाल कराई। फिलहाल दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बिजली विभाग पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जुलूस मार्ग के ऊपर से इतनी निची हाई‑टेंशन लाइन गुज़रना सुरक्षित नहीं था। ग्रामीणों की मांग है कि त्योहारों के रास्तों से गुजरने वाली तारों को या तो भूमिगत किया जाए या ऊंचाई बढ़ाई जाएगा.