'मेरे बेटे को बचा लीजिए, वो निर्दोष है...' हनीमून मर्डर केस में फंसे राज की मां की गुहार

मेघालय हनीमून मर्डर केस में आरोपी राज कुशवाहा की मां ने भावुक अपील करते हुए कहा है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे झूठा फंसाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद राज ने ही परिवार की जिम्मेदारी उठाई और तीन बहनों का ख्याल रखा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मेघालय हनीमून मर्डर केस में जहां एक ओर सोनम रघुवंशी पर पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप हैं, वहीं अब मुख्य आरोपी माने जा रहे राज कुशवाहा के परिवार ने भी सामने आकर बड़ा बयान दिया है. राज की मां और बहन ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा है कि राज निर्दोष है और उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है. राज की बहन और मां का कहना है कि उनका बेटा परिवार की जिम्मेदारियों में इतना व्यस्त था कि शादी का विचार तक नहीं कर रहा था. उन्होंने यह भी बताया कि राज कभी सोनम के बारे में बात तक नहीं करता था.

'राज ने कभी सोनम का जिक्र तक नहीं किया' – बहन

राज कुशवाहा की बहन ने ANI से बातचीत में कहा, 'मेरे भाई ने कभी सोनम रघुवंशी के बारे में बात नहीं की. हमारे पापा की मौत के बाद वह पूरे परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था. उसने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी ताकि हम बहनों की शादी कर सके. वह हमेशा कहता था कि पहले मेरी सभी बहनों की शादी होगी, फिर मैं शादी करूंगा.' उन्होंने आगे कहा, 'हम क्राइम ब्रांच दफ्तर उससे मिलने गए थे, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया गया. मेरा भाई निर्दोष है, उसे न्याय मिलना चाहिए.'

'मेरा बेटा किसी की हत्या नहीं कर सकता' – मां

राज की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बेटा ऐसा नहीं है. वह बहुत छोटा है और अपने तीन बहनों की जिम्मेदारी निभा रहा था. वह गोविंद (सोनम के भाई) के ऑफिस में काम करता था. मेरे पति की मौत 2020 में हो गई थी, तब से घर वही संभाल रहा था. मुझे इस केस के बारे में कुछ नहीं पता. न ही मुझे उसके और सोनम के रिश्ते की जानकारी थी. मेरा बेटा फंसाया गया है. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता इसे कौन फंसा रहा है. मैं मेघालय तक भी नहीं जा सकती क्योंकि मुझे वहां ले जाने वाला कोई नहीं है. बस मेरी एक ही गुजारिश है. मेरे बेटे को बचा लीजिए.”

पुलिस की जांच में क्या सामने आया?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “राज कुशवाहा ने आखिरी समय पर मेघालय ट्रिप से खुद को अलग कर लिया था. उसने बाकी तीनों को भी मना किया था, लेकिन सोनम ने टिकट बुक कर दिए थे, इसलिए वे चले गए.”उन्होंने आगे कहा, “तीनों ने आखिरी समय पर हत्या से इनकार कर दिया था, लेकिन सोनम ने कथित तौर पर ₹15 लाख देने की बात कहकर उन्हें इसके लिए मजबूर किया. पुलिस इन दावों की जांच कर रही है.”

चारों आरोपी शिलॉन्ग लाए गए

मेघालय पुलिस ने चारों आरोपियों – सोनम रघुवंशी, आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाहा और आनंद को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग लाया है. सभी को शिलॉन्ग सदर पुलिस स्टेशन में रखा गया है और मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले सोनम को गणेश दास हॉस्पिटल ले जाया गया था. वह अभी तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जो अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गया था. 23 मई को दोनों नोंगरियाट गांव से चेकआउट हुए और 2 जून को राजा की लाश सोहरा (चेरापूंजी) के पास एक गहरी खाई में मिली. सोनम बाद में वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर एक ढाबे के पास मिली और 8 जून को गाजीपुर के एक पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया.

calender
11 June 2025, 05:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag