नहीं चलता प्लान-A, तो खाई में धक्का देने वाली थी सोनम...राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया खुलासा
इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब यह सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर दोहरे मर्डर प्लान की साजिश रची थी. यदि सुपारी किलर्स से हत्या नहीं होती, तो सोनम ने ‘सेल्फी डेथ प्लान’ के तहत राजा को शिलॉन्ग में ऊंचाई से धक्का देने की योजना बनाई थी.

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है. ताजा खुलासे ने पूरे देश को चौंका दिया है. अब यह सामने आया है कि सोनम ने पति राजा की हत्या के लिए न सिर्फ सुपारी किलर्स का सहारा लिया था, बल्कि अगर यह प्लान फेल हो जाता तो उसने ‘सेल्फी डेथ प्लान’ तैयार कर रखा था. इस दोहरे मर्डर प्लान को अंजाम तक पहुंचाने में उसका प्रेमी राज कुशवाह और तीन दोस्त शामिल थे.
इतना ही नहीं, मामले में हवाला नेटवर्क का कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस को राज के मोबाइल से हवाला ट्रांजैक्शन के प्रमाण मिले हैं, जिनमें सोनम के अकाउंट से की गई पैसों की हेराफेरी के सुराग मिले हैं. इस मामले में अब कई राज्य की पुलिस जुटी हुई है और जांच लगातार तेज़ होती जा रही है.
अगर सुपारी किलर्स फेल होते
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम ने राजा की हत्या के लिए दो प्लान बनाए थे. पहला था सुपारी किलर्स से मर्डर करवाना, जो कि आखिरकार सफल रहा. लेकिन अगर यह असफल होता, तो प्लान-B के तहत सोनम खुद शिलॉन्ग में किसी ऊंचे पॉइंट पर राजा को सेल्फी लेने के बहाने ले जाकर धक्का देने वाली थी, जिससे यह एक हादसा लगे. यह प्लान इतनी चालाकी से तैयार किया गया था कि किसी को शक भी नहीं होता.
हवाला के जरिए हुई थी फंडिंग
जांच में बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल किया. पुलिस को राज के फोन में हवाला से जुड़ी नोटों की तस्वीरें और लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं. बताया जा रहा है कि पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से राज ने 50 हजार रुपये लिए थे, जो उसने तीनों कातिलों में बांटे.
शादी ही बनी साजिश की शुरुआत
राजा की हत्या की पूरी पटकथा उसकी शादी के दिन ही लिख दी गई थी. शादी के दिन ही सोनम और उसका प्रेमी राज भावुक हो उठे थे. राज ने उसी दिन कहा था, “राजा को शिलॉन्ग ले आओ, हम वहीं उसे खत्म कर देंगे.” इसके बाद सोनम ने राजा को कामाख्या मंदिर के दर्शन का बहाना देकर शिलॉन्ग बुलाया.
नेपाल भागने की थी योजना
हत्या के बाद सोनम पहले सिलिगुड़ी गई, फिर इंदौर और बाद में यूपी पहुंची. सूत्रों की मानें तो वह नेपाल भागने की फिराक में थी, लेकिन गाज़ीपुर से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब मेघालय पुलिस सोनम को शिलॉन्ग ले गई है, जहां केस की आगे की जांच जारी है.
‘ऑपरेशन हनीमून’ से खुला पूरा राज
मेघालय पुलिस ने इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए ‘ऑपरेशन हनीमून’ चलाया. इसमें 120 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. 42 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं और कई गवाहों से पूछताछ हुई. इसी से पता चला कि 11 मई को शादी करने वाले इस कपल का हनीमून असल में एक हत्याकांड की साजिश थी.
राजा के कत्ल की मास्टरमाइंड निकली उसकी पत्नी
पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि राजा रघुवंशी की हत्या की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम निकली. उसने न सिर्फ प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवाने का प्लान बनाया, बल्कि इसके लिए हवाला, झूठ, धोखा और दोगलापन – सब कुछ इस्तेमाल किया.