score Card

चोरी के शक में कोयंबटूर कॉलेज में रैगिंग, जूनियर्स ने सीनियर छात्र के साथ की मारपीट,13 सस्पेंड

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एक कॉलेज में सीनियर छात्र पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में फर्स्ट ईयर के कम से कम 13 स्नातक छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना 20 मार्च को परिसर में चोरी के आरोप में घटित हुई थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सीनियर छात्र के साथ बर्बर मारपीट का मामला सामने आया है. हॉस्टल में जूनियर छात्रों के एक ग्रुप ने उसे न सिर्फ घेर लिया बल्कि उसे घुटनों के बल बैठने और हाथ ऊपर करने के लिए मजबूर किया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने 13 छात्रों को निलंबित कर दिया है.  

इस घटना ने पूरे कॉलेज परिसर को हिला कर रख दिया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित छात्र दर्द से कराह रहा है और अपने बाएं हाथ में तेज दर्द की शिकायत कर रहा है. बावजूद इसके, आरोपी छात्र उसकी हालत पर ध्यान देने के बजाय उसे अपमानजनक स्थिति में बनाए रखते हैं.  

चोरी के आरोप में सीनियर पर हमला  

मामला 20 मार्च का बताया जा रहा है, जब कॉलेज के हॉस्टल में चोरी के आरोप में कुछ प्रथम वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर को घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित छात्र शर्टलेस है और उसे घुटनों के बल बैठने और हाथ ऊपर उठाने के लिए मजबूर किया गया.  

कॉलेज प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई  

कॉलेज प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से 13 छात्रों को निलंबित कर दिया. इस संबंध में इंस्टीट्यूट के डिप्टी चीफ वार्डन डॉक्टर महेश्वरन ने कहा, 'प्रिंसिपल और चीफ वार्डन ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है. 13 छात्रों की पहचान कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है." 

पुलिस भी कर रही है जांच  

कोयंबटूर जिला पुलिस ने भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है.

अभिभावकों को भी बुलाया गया  

कॉलेज प्रशासन ने निलंबित छात्रों को उनके माता-पिता के साथ 24 मार्च को जांच समिति के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप  

इस घटना का 1.42 मिनट लंबा वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा है. हालांकि, NDTV इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सकता है.  

calender
24 March 2025, 12:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag