score Card

एक साल बाद खुला कत्ल का राज.. पत्नी ने प्रेमी संग रचा था पति की मौत का खेल

दिल्ली के अलीपुर में महिला ने प्रेमी और रिश्तेदार संग मिलकर पति की हत्या कर शव को नाले में फेंका. एक साल बाद मोबाइल ट्रेस से राज खुला और पुलिस ने महिला व प्रेमी को गिरफ्तार किया.

दिल्ली के अलीपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी और रिश्तेदार के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को हरियाणा के सोनीपत स्थित नाले में फेंक दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि यह वारदात एक साल पहले हुई थी और अब जाकर पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है. आरोपी महिला ने हत्या के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी ताकि संदेह ना हो.

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इस मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है. प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि हत्या का कारण महिला का अफेयर और पति की हिंसात्मक प्रवृत्ति रही है.

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

आरोपी महिला की पहचान 34 वर्षीय सोनिया के रूप में हुई है, जो अलीपुर की रहने वाली है. वहीं, उसका प्रेमी रोहित (28 वर्ष) सोनीपत का निवासी है. तीसरा आरोपी विजय, जो सोनिया की बहन के देवर का बताया जा रहा है, अभी भी फरार है. मृतक की पहचान 42 वर्षीय प्रीतम प्रकाश के रूप में हुई है, जो खुद एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे.

50 हजार में कराया कत्ल

पुलिस के अनुसार, 5 जुलाई 2024 को प्रीतम अपनी पत्नी सोनिया को ससुराल से लेने गन्नौर (सोनीपत) पहुंचा था. वहां किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और वह लौट गया. उसी दिन सोनिया ने अपने बहनोई विजय को ₹50,000 देने का वादा कर हत्या की सुपारी दे दी. जब रात को प्रीतम फिर लौटा और सोनिया से माफी मांगने लगा तो वह घर में रुक गया. उसी रात विजय ने प्रीतम की हत्या कर दी और शव को अगवानपुर के पास नाले में फेंक दिया. हैरत की बात ये है कि विजय ने हत्या का वीडियो बनाकर सोनिया को सोशल मीडिया के जरिए भेजा, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.

गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट और पुलिस की सूझबूझ

15 दिन बाद, यानी 20 जुलाई को सोनिया ने अलीपुर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और बताया कि वो घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे. शुरुआत में पुलिस इसे आम लापता मामला मान रही थी, लेकिन जब महीनों तक प्रीतम का कोई डिजिटल सुराग नहीं मिला, तो शक गहराने लगा.

मोबाइल नंबर से खुली हत्या की परतें

एक साल बाद प्रीतम के नाम से जुड़े मोबाइल नंबर एक्टिव हुए, जिससे पुलिस को लीड मिली. सर्विलांस के जरिए फोन की लोकेशन सोनीपत में पाई गई, जहां रोहित नामक युवक इसका इस्तेमाल कर रहा था. शुरू में वह गुमराह करता रहा लेकिन फिर सच्चाई उगल दी. उसने कबूला कि वह सोनिया का प्रेमी है और दोनों ने मिलकर प्रीतम की हत्या की साजिश रची थी.

प्यार में बदला खून, परिवार उजड़ गया

सोनिया और प्रीतम की शादी तब हुई थी जब वह सिर्फ 15 साल की थीं. परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी हुई, लेकिन बाद में सभी ने स्वीकार कर लिया. उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक 16 साल का बेटा और दो बेटियां शामिल हैं. प्रेमी रोहित भी पहले से आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है, जिसमें हत्या और हथियार रखने के आरोप शामिल हैं. वह एक निजी कैब ड्राइवर का काम करता था और शादीशुदा भी है. पुलिस अब तीसरे आरोपी विजय की तलाश में जुटी है.

calender
03 August 2025, 06:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag