तीन बाइक, दस युवक और एक सुनसान मकान... ओडिशा में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात
ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर बीच पर रविवार शाम एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राजा पर्व पर समुद्र किनारे घूमने गई 20 वर्षीय युवती के साथ कुछ दरिंदों ने गैंगरेप किया. आरोपियों ने पहले उसके पुरुष मित्र को बुरी तरह पीटा, फिर उसे बांध दिया और युवती को जबरन पास के एक सुनसान मकान में ले जाकर बारी-बारी से अपनी हवस का शिकार बनाया.

ओडिशा के गंजाम जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. गोपालपुर समुद्र तट पर रविवार शाम पिकनिक मनाने गई 20 वर्षीय युवती के साथ कुछ दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने पहले युवती के दोस्त को बांधा और फिर उसे पास के एक सुनसान मकान में ले जाकर बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अब तक 8 लोगों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपी बालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है.
सुनसान जगह बैठी थी पीड़िता
पीड़िता के अनुसार, वह और उसका पुरुष मित्र राजा पर्व के मौके पर गोपालपुर बीच गए थे. शाम के वक्त दोनों समुद्र किनारे एक सुनसान जगह पर बैठे थे, तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार करीब 10 युवक वहां पहुंचे. इन लोगों ने कपल की तस्वीरें खींचनी शुरू कर दीं और धमकी दी कि वे उन्हें ऑनलाइन लीक कर देंगे.
युवती को खींचकर ले गए सुनसान मकान
फिर उन युवकों ने युवक पर हमला किया, उसके हाथ बांध दिए और युवती को जबरन पास के एक सुनसान मकान में घसीट ले गए. वहां तीन आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ बलात्कार किया.
थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद युवती और उसका दोस्त किसी तरह पुलिस थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की.
8 आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश जारी
बरहामपुर के एसपी सरवन विवेक एम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अब तक आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी आरोपी वयस्क हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. हम अन्य की संलिप्तता से भी इनकार नहीं कर रहे हैं.
मेडिकल जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता और सभी आरोपियों की मेडिकल जांच की जा रही है. पीड़िता की स्थिति स्थिर बताई गई है. साथ ही अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं.


