फरीदाबाद होटल में महिला शूटर के साथ दुष्कर्म, 3 लोग गिरफ्तार
हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने महिलाओं की सुरक्षा और भरोसे पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. एक 23 साल की महिला शूटर के साथ होटल में दुष्कर्म आरोप है. मामले में पीड़िता की सहेली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया एक सनसनीखेज मामला महिलाओं की सुरक्षा और भरोसे पर गंभीर सवाल खड़े करता है. निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने आई 23 वर्षीय महिला शूटर के साथ होटल में दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़िता की सहेली सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम को एक सुनियोजित साजिश के तौर पर जांच रही है.
जानें पूरा मामला
पीड़िता भिवानी जिले की रहने वाली है और अपनी एक सहेली के साथ फरीदाबाद में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने आई थी. प्रतियोगिता खत्म होने के बाद दोनों घर लौटना चाहती थीं. योजना थी कि मेट्रो के जरिए भिवानी जाया जाएगा. इसी दौरान सहेली ने भरोसा दिलाया कि उसका एक दोस्त उन्हें मेट्रो स्टेशन तक छोड़ देगा.
पीड़िता के अनुसार, सहेली ने अपने दोस्त गौरव को फोन किया. कुछ देर बाद गौरव अपने दोस्त सतेंद्र के साथ पहुंचा. दोनों ने यह कहकर चिंता जताई कि रात काफी हो चुकी है और इतनी देर में भिवानी पहुंचना सुरक्षित नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने फरीदाबाद में ही होटल में रुकने का सुझाव दिया.
होटल में पार्टी और फिर वारदात
गौरव की बातों में आकर दोनों महिलाएं होटल में रुक गईं. होटल में दो कमरे बुक किए गए, जबकि गौरव और सतेंद्र ने भी वहीं ठहरने की बात कही. पीड़िता के बयान के मुताबिक, चारों लोग होटल के एक कमरे में बैठे और पार्टी की. कुछ समय बाद पीड़िता की सहेली गौरव के साथ होटल से बाहर किसी सामान को लेने चली गई.
इसी दौरान सतेंद्र कमरे में अकेला रह गया और उसने महिला शूटर के साथ जबरन दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता सदमे में आ गई, लेकिन हिम्मत जुटाकर उसने तुरंत पुलिस को फोन कर पूरी जानकारी दी.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से पीड़िता की सहेली, गौरव और सतेंद्र को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी सहेली इस पूरे मामले में शामिल थी और उसने जानबूझकर उसे फंसाया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि घटना पहले से योजनाबद्ध थी या नहीं. होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.


