7 जन्मों मे भी नहीं बनने वाली इनकी सरकार... PM मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (23 मई) हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.  अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

calender

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के अब तक  5 चरणों के मतदान हो चुके हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के ध्यान अब छठे चरण की वोटिंग पर है. इस बीच सभी सियासी दलों के बीच चुनाव को लेकर जारी हलचल और तेज हो गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (23 मई) हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.  अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि इनकी सरकार 7 जन्मों मे भी नहीं बनने वाली. इनको दिया गया हर वोट बेकार ही होना है.

इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गाय ने दूध दिया नहीं कि घी खाने के लिए इंडी गठबंधन में झगड़ा भी शुरू हो गया. ये कहते हैं पांच साल पीएम बनेंगे. पांच साल में पांच पीएम, हरियाणा वाले 5000 चुटकुले बना देंगे. इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं, घोर परिवारवादी हैं.

'मुझे राजनीति की समझ हरियाणा और पंजाब से भी मिली'

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मुझे राजनीति की समझ हरियाणा और पंजाब से भी मिली. मैं 1995 में हरियाणा आया था. मैने यहां माताओं-बहनों की हाथों का खाना खाया है. सारी भारत विरोधी ताकतें लगी रहती हैं लेकिन मोदी इनके झुकाए नहीं झुकता है. अभी मोदी को आपका कर्ज चुकाने के लिए बहुत काम करना है. हमारे हरियाणा को नई उंचाई पर लेकर जाना है. इसके लिए जरूरी है फिर एक बार मोदी सरकार."  

कांग्रेस ने देश का कराया विभाजन: PM

अपने संबोधन में आगे बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "इन्होंने देश का विभाजन कराया. एक भारत दो मुस्लिम राष्ट्र बनाए और अब इंडी वाले कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमानों का है. अंबेडकर का दिया गया आरक्षण छीनकर के वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं."

पश्चिम बंगाल सरकार पर लगाए ये आरोप 

इस दौरान पीएम मोदी ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल की हाईकोर्ट का जजमेंट आया है. बंगाल में भी इंडी जमात का, एससी, एसटी, ओबीसी के खिलाफ उनकी जो मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है. जो आरक्षण OBC को मिलना चाहिए वो आरक्षण मुसलमानों को और घुसपैठियों को दिया जा रहा था. अगर कोर्ट न होता तो ये दलित, आदिवासी क्या करते?

बंगाल की मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है कि वे हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेगी. वह ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देकर रहेंगी. ये लोग अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, आपको साथ कौन खड़ा होगा. मैं आपको भरोसा देने आया हूं कि जबतक मोदी जिंदा है तब तक कोई गरीब का आरक्षण नहीं छीन सकता.

First Updated : Thursday, 23 May 2024